हर हफ्ते की तरह इस बार भी टीवी की टीआरपी रेटिंग्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन इस बार की लिस्ट ने सबको चौंका दिया। लंबे समय से नंबर 1 की कुर्सी पर बैठे शो ‘अनुपमा’ को इस बार तगड़ा झटका लगा है और उसकी जगह अब ले ली है एक नए शो ‘उड़ने की आशा’ ने।
इस हफ्ते सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब ‘उड़ने की आशा’ ने ‘अनुपमा’ को पीछे छोड़कर टीआरपी की रेस में पहला स्थान हासिल कर लिया। नए शो की कहानी और भावनात्मक अपील ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है।
अनुपमा को क्यों पसंद नहीं कर रहे फैंस?
‘अनुपमा’ का ट्रैक इन दिनों फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। पहले जहां यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप करता था, अब दूसरे पायदान पर खिसक गया है। दर्शकों की प्रतिक्रिया के अनुसार, कहानी में दोहराव और खिंचाव महसूस हो रहा है।
टॉप 10 शोज की पूरी लिस्ट
इस हफ्ते टीआरपी रैंकिंग में जो शोज़ टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं, वो हैं:
उड़ने की आशा
अनुपमा
ये रिश्ता क्या कहलाता है
मंगल लक्ष्मी – लक्ष्मी का सफर
जादू तेरी नजर
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
झनक
मंगल लक्ष्मी (एक और स्लॉट)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
लाफ्टरशेफ
इस बार ‘जादू तेरी नजर’ ने भी टॉप 5 में एंट्री कर ली है, जो दर्शकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
सीआईडी और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की हालत खराब
इस हफ्ते की रेटिंग्स में सीआईडी और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैसे बड़े नामों की हालत बेहद खराब रही।
सीआईडी इस बार 34वें स्थान पर है। यहां तक कि एसीपी प्रद्युम्न की मौत के ट्रैक के बाद भी शो की रेटिंग्स में कोई खास उछाल नहीं आया।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भी 33वें नंबर पर है, जबकि शो फिनाले वीक में चल रहा है।
बज तो दोनों शोज़ के चारों ओर बना हुआ है, लेकिन टीआरपी पर उसका असर नहीं दिख रहा।
हालांकि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ टीआरपी में पीछे है, लेकिन फिनाले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। दर्शकों को एक भव्य समापन की उम्मीद है, जो शायद शो की अंतिम छवि को बेहतर बना सके।