FIITJEE के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, जानें किस मामले में लिया एक्शन

Authored By: News Corridors Desk | 25 Apr 2025, 12:13 PM
news-banner
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई ने हजारों छात्रों और अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है।

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में छापे

जांच एजेंसी ने FIITJEE कोचिंग संस्थान के मालिक डीके गोयल और अन्य प्रमोटर्स से जुड़े ठिकानों पर रेड की है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है। ED ने बताया कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दर्ज कई FIR के आधार पर यह कदम उठाया गया।

FIITJEE ने जनवरी 2025 में देशभर के कई कोचिंग सेंटर बिना पूर्व सूचना बंद कर दिए। इससे लगभग 12,000 छात्र प्रभावित हुए हैं। अभिभावकों ने पहले ही फीस का भुगतान कर दिया था, लेकिन उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। इससे परिवारों को आर्थिक नुकसान और छात्रों को करियर संकट का सामना करना पड़ रहा है।

ईडी को संदेह है कि कोचिंग संस्थान से प्राप्त छात्रों की फीस को मालिकों ने निजी फायदे और दूसरी कंपनियों में निवेश किया। इस कथित फंड डायवर्जन की जांच की जा रही है। FIITJEE के प्रमोटर्स पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप भी लगाए गए हैं।

60 लाख रुपये बरामद, 300 बैंक खाते फ्रीज

अब तक की छापेमारी में जांच एजेंसियों को करीब 60 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। साथ ही, 300 बैंक खातों की पहचान कर उन्हें फ्रीज कर दिया गया है। इस केस की जांच में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) भी शामिल है, जिसने मार्च 2025 में मामला दर्ज किया था।

लक्ष्मी नगर स्थित FIITJEE सेंटर से सबसे ज्यादा 192 छात्रों और अभिभावकों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। इस सेंटर पर अचानक ताले लटके मिलने के बाद छात्रों और अभिभावकों ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई थी।

FIITJEE एक प्रतिष्ठित कोचिंग ब्रांड रहा है जो JEE जैसे इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराता है। देशभर में इसके 73 सेंटर थे, लेकिन हालिया घटनाओं के बाद संस्थान की विश्वसनीयता पर सवाल उठ गए हैं। अभिभावक और छात्र अब संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।