प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के कांग्रेस नेता और विधायक के.सी.वीरेंद्र के घर से करीब 12 करोड़ रुपये नकद और 6 करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरामद की है। साथ ही एक करोड़ की फॉरेन करेंसी और चार गाड़ियां भी जब्त की गई हैं । यह कार्रवाई ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में की गई है। केसी वीरेंद्र कर्नाटक की चित्रदुर्ग विधानसभा सीट से विधायक हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में के.सी.वीरेंद्र को गिरफ्तार भी किया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में के.सी.वीरेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ गंगटोक गए थे। वहां वे एक लैंड बेस्ड कैसिनो को लीज पर लेने की कोशिश कर रहे थे। ईडी ने इसी दौरान उन्हें गंगटोक से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र का गोवा के कई कैसिनो में भी निवेश है और वह कई कैसिनो के मालिक भी हैं ।
कई शहरों के ठिकानों और कैसिनो पर एक साथ छापेमारी
ईडी ने इस मामले में देशभर में 31 जगहों पर छापेमारी की। ये छापे गंगटोक, चितदुर्गा, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा जैसे शहरों में पड़े। गोवा के पांच बड़े कैसिनो पर भी कार्रवाई की गई जिनके नाम हैं पप्पी’स कैसिनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसिनो, पप्पी’स कैसिनो प्राइड, ओशन 7 कैसिनो और बिग डैडी कैसिनो ।
जांच में पता चला है कि के. सी. वीरेंद्र और उनके परिवार के सदस्य कई ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट्स जैसे King567 और Raja567 चला रहे थे। वीरेंद्र का भाई के. सी. थिप्पेस्वामी दुबई से डायमंड सॉफ्टटेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनियां चला रहा है । ये कंपनियां कॉल सेंटर सेवाओं और गेमिंग कारोबार से जुड़ी हैं। इसके अलावा, एक और भाई के. सी. नागराज और उसका बेटा पृथ्वी एन. राज भी इस नेटवर्क में शामिल बताए जा रहे हैं।
नकदी, ज्वेलरी और लग्जरी गाड़ियां बरामद
छापेमारी के दौरान ईडी को बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति हाथ लगी। इनमें करीब 12 करोड़ रुपये नकद , 6 करोड़ रुपये की ज्वेलरी, 10 किलो चांदी और चार महंगी गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा ईडी ने 17 बैंक खाते और दो लॉकर फ्रीज किए हैं। ईडी की टीम ने जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं ।