द्रविड़ और सहवाग की जगह लेंगे उनके बेटे?

Authored By: News Corridors Desk | 09 Oct 2025, 03:34 PM
news-banner

देश-दुनिया को नए क्रिकेटरों से रुबरु कराने वाला वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट शुरू हो गया है। ये मैच 1 नवंबर तक चलेंगे। इस टूर्नामेंट में देश के कई युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अपनी काबिलियत दिखाएंगे। इस बार खास बात ये है, कि इसमें दो बड़े क्रिकेटर्स के बेटे भी खेल रहे हैं- राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर।

अन्वय द्रविड़ होंगे कर्नाटक टीम के कप्तान

अन्वय द्रविड़ 18 साल के हैं और कर्नाटक टीम के कप्तान हैं। वे अपने पिता की तरह विकेटकीपर भी हैं। अन्वय द्रविड़ ने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बार भी सब उनसे उम्मीद लगाए बैठे हैं।

आर्यवीर सहवाग दिल्ली टीम के ओपनिंग बल्लेबाज

आर्यवीर सहवाग 17 साल के हैं और दिल्ली टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। उनके खेल में अपने पिता जैसा जोश और हिम्मत दिखती है। आर्यवीर सहवाग ने पहले भी अच्छे रन बनाए हैं और इस टूर्नामेंट में भी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

इस टूर्नामेंट के मैच देश के नौ शहरों में होंगे। इनमें लाहली, सुल्तानपुर, झज्जर, पुडुचेरी, लखनऊ, देहरादून, रांची, राजकोट और चंडीगढ़ शामिल हैं। खास बात यह है कि झज्जर के सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में भी पांच मैच खेले जाएंगे। यह मौका युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा है, जहां वे अपनी काबिलियत दिखाकर आगे बढ़ सकते हैं।

टीम चयन को लेकर विवाद

दिल्ली टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल किया गया था जिसे बैकअप विकेटकीपर बनाया गया,  लेकिन उसने कभी विकेट कीपिंग नहीं की है, यह खबर सामने आने के बाद दिल्ली क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने तुरंत उस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया। यह मामला साफ दिखाता है कि टीम में सही खिलाड़ियों को चुनना कितना जरूरी है।

इस टूर्नामेंट में पूरे देश से कई युवा खिलाड़ी खेलेंगे। ये नए खिलाड़ी आने वाले वक्त में बड़े क्रिकेटर बन सकते हैं। क्रिकेट के दीवाने इन युवाओं के बढ़िया खेल देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। सबकी यही उम्मीद है कि ये युवा खिलाड़ी आगे चलकर देश का नाम गर्व से आगे बढ़ाएंगे।