बॉलीवुड की ख़ूबसूरत, बोल्ड और फिटनेस फ़्रीक दिशा पाटनी डरी हुई हैं। उनके बरेली वाले घर पर 9 राउंड फायरिंग हुई है, बरेली से लेकर मुंबई तक ख़ौफ़ का साया मंडरा रहा है। लॉरेन्स गैंग भड़का हुआ है, कि वो दिशा को सबक सिखा कर ही रहेगा। आख़िर क्या है पूरा मामला और क्यों फिल्मों में गैंगस्टर से भिड़ने वाली दिशा को रियल लाइफ गैंगस्टर का सामना करना पड़ रहा है,
बरेली के सिविल लाइन्स इलाके में देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने दिशा पाटनी के परिवार के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की। यह हमला अचानक हुआ और पड़ोसियों में दहशत फैल गई। गोलियाँ घर के बाहर चलने के कारण कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद परिवार में डर और तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और इलाके की निगरानी बढ़ा दी। घटना के पीछे की वजह सोशल मीडिया पर फैली अफवाह बताई जा रही है, जिसमें दिशा की बहन खुशबू पाटनी के बयान को गलत तरीके से प्रेमानंद महाराज से जोड़कर फैलाया गया था। परिवार ने साफ किया कि किसी भी तरह का अपमान नहीं हुआ और पिता जगदीश पाटनी ने कहा कि यह पूरी तरह गलत अफवाहें हैं।
प्रेमनद महाराज नहीं टिप्पणी की वजह उन्होंने अपनी बेटी की टिप्पण्णी का बचाव करते हुए कहा,
सबको अपनी बात कहने और बोलने का अधिकार है। श्री अनुरुद्धाचार्य जी ने महिलाओं के बारे में एक छोटी सी टिप्पणी की थी कि महिलाएं अगर चौबीस-पच्चीस साल की होती हैं, तो मुंह मार के आती हैं ये उनका अपना सोचना था। लेकिन मेरी बेटी महिला है, और आर्मी से है तो उसने कहा कि कोई भी महिलाओं का अपमान नहीं कर सकते। साथ ही उन्होंने ये भी कहा, कि उनका परिवार सनातनी हिंदू है और सभी धर्मों का सम्मान करता है। इसलिए अगर किसी ने खूशबू की पोस्ट को काट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया, तो यह केवल सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है और उनका परिवार कभी ऐसा नहीं करेगा।
उन्होंने कहा इतनी बात उसने कही थी लेकिन उसकी इस बात को तोड़ मरोड़ कर उसको प्रेमानंद जी के साथ जोड़ दिया गया। प्रेमानंद जी तो हमारे पूज्यनीय है, मैं तो कई बार कह चूका हूं, अगर मौका मिले तो प्रेमानंद जी का आशीर्वाद लेना है।
वहीं उन्होंने हमले को लेकर कहा, गोल्डी बरार गैंग ट्वीट के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं। जब पुलिस नतीजे पर पहुंचेगी तभी हम इस बारे में कुछ कह सकेंगे। अनिरुद्धाचार्य थे, पिता ने किया खुलासा।
बाइक सवारों ने नौ राउंड चलाकर मचाई दहशत, गोल्डी बरार के गुर्गे ने ली जिम्मेदारी।
दिशा पाटनी के बरेली वाले घर से लेकर मुंबई तक में ख़ौफ़ है, अभी कुछ दिन पहले सलमान खान के घर पर भी फायरिंग हो चुकी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से पोस्ट कर वारदात की जिम्मेदारी ली गई, जिसमें स्वामी अनिरुद्धाचार्य और स्वामी प्रेमानंद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया गया और भविष्य में ऐसे मामलों में जान से मारने की धमकी दी गई। फायरिंग के समय दिशा के पिता, सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी, मां और बहन, सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी, घर में सो रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एस.एस.पी के निर्देशन में एस.पी सिटी और एस.पी की अगुवाई में पांच टीम गठित की गई हैं, वहीं अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले की जांच में लगी हुई हैं।
ह घटना साफ़ तौर पर यह दिखाती है कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाहें कितनी तेजी से हिंसा और डर का कारण बन सकती हैं। ऐसे समय में परिवार की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की भूमिका सबसे अहम होती है