24 अप्रैल 2025, सोशल मीडिया की एक उभरती हुई स्टार मीशा अग्रवाल ने दुनिया को अलविदा कह दिया। कॉमिक कंटेंट बनाने वाली यह युवा क्रिएटर अपने फॉलोवर्स को हमेशा हँसाने की कोशिश करती थी, लेकिन शायद खुद अंदर ही अंदर गहरे दर्द से जूझ रही थी। उनकी मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और एक सवाल सबके मन में है—ये सुसाइड था या कुछ और?
मीशा की मौत की पुष्टि उनके परिवार ने की है। शुरुआत में मौत के कारण को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब मीशा के जीजाजी द्वारा किए गए एक पोस्ट ने कई राज से पर्दा उठा दिया है।
"इंस्टाग्राम ही थी उसकी दुनिया" – जीजा का खुलासा
मीशा के जीजाजी ने उनके ही इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा:
"मीशा की दुनिया इंस्टाग्राम और उसके फॉलोवर्स तक ही सीमित हो गई थी। उसका सपना था कि वो जल्दी ही 1 मिलियन फॉलोवर्स तक पहुंचे। लेकिन जब फॉलोवर्स घटने लगे, तो वह टूट गई।"
यह पोस्ट दर्शाता है कि मीशा फॉलोवर्स की गिरती संख्या और सोशल मीडिया के दबाव से बेहद प्रभावित हो गई थीं।
जज बनने का सपना भी था मीशा का
जीजाजी ने यह भी बताया कि मीशा एक होनहार छात्रा थीं और उन्होंने LLB की डिग्री हासिल की थी। उनका सपना था कि वह जज बनें, लेकिन इंस्टाग्राम की दुनिया में उन्हें अपनी असली पहचान और आत्मविश्वास कहीं खोते हुए महसूस होने लगा।
मीशा के परिवार ने कई बार उसे समझाया कि सोशल मीडिया सबकुछ नहीं है, और ज़िंदगी इससे कहीं ज्यादा बड़ी है। लेकिन डिप्रेशन की जकड़ इतनी गहरी थी कि मीशा बाहर नहीं निकल पाईं। उन्होंने परिवार के साथ रोते हुए कहा था,
आखिरकार, परिवार की लाख कोशिशों के बावजूद मीशा ने मौत को गले लगा लिया। उनके करीबी और फैंस इस खबर से बेहद आहत हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस मुद्दे पर बात करने की मांग कर रहे हैं कि मेंटल हेल्थ और सोशल मीडिया प्रेशर को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।