क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को ज्यादा समय नहीं बीता है, लेकिन अब धनश्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ में नए कदम उठा चुकी हैं। पहले डॉक्टर और फिर कोरियोग्राफर रहीं धनश्री ने अब बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। हालांकि उन्होंने एक्ट्रेस की बजाय आइटम डांसर के रूप में फिल्मी डेब्यू किया है, जिससे लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में आइटम साॅन्ग
धनश्री वर्मा राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में एक आइटम नंबर 'टिंग लिंग सजना' में नजर आ रही हैं। इस गाने में वह एक बोल्ड अवतार में दिखाई दी हैं, जिसमें उन्होंने लाल थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी है। उनका यह ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। गाना एक बैचलर पार्टी सीन पर आधारित है, जिसमें धनश्री ने राजकुमार राव के साथ थिरकते हुए सबका ध्यान खींचा है।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
गाने की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर धनश्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगों ने उनके आइटम डांस को उनके करियर के "गिरते स्तर" से जोड़ा है।
एक यूजर ने कमेंट किया: “ये सब करने से युजवेंद्र वापस नहीं आएगा।”
दूसरे ने लिखा: “अब इनका बुरा दौर शुरू हो गया है।”
कुछ ने उनकी तुलना सीधी राखी सावंत से कर दी, कहते हुए: “ये तो राखी सावंत बन गई है।”
ऐसे ट्रोल्स ने कमेंट सेक्शन को भर दिया है, हालांकि कुछ लोग उनके आत्मविश्वास और नई शुरुआत की तारीफ भी कर रहे हैं।
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का संक्षिप्त विवरण
‘भूल चूक माफ’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और वामीका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के लड़के रंजन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक टाइम लूप में फंस जाता है और बार-बार अपनी हल्दी सेरेमनी को दोहराता है। धनश्री का आइटम नंबर फिल्म में एक मनोरंजक ब्रेक और ग्लैमर टच के रूप में जोड़ा गया है।
धनश्री वर्मा ने गाने की शूटिंग के दौरान की बीटीएस तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह और राजकुमार राव मस्ती करते नजर आ रहे हैं। उनके डांस मूव्स और फैशन सेंस की भी प्रशंसा के साथ आलोचना दोनों हो रही है।