चहल से तलाक के बाद फिल्म डेब्यू कर रहीं धनश्री, जानें किस मूवी में आएंगी नजर

Authored By: News Corridors Desk | 18 Apr 2025, 03:46 PM
news-banner
कोरियोग्राफर, डांसर और सोशल मीडिया स्टार धनश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब धनश्री अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की तैयारी में हैं। म्यूजिक वीडियोज में पहले ही अपनी पहचान बना चुकीं धनश्री अब फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं।

धनश्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह अपनी टीम के साथ फिल्म सेट पर नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा:

"और ये रैप अप था। मेरी पहली फिल्म, मेरी खास फिल्म और ये आपके लिए है हैदराबाद। बहुत पंप्ड, एक्साइटेड और नर्वस हूं। दिल राजू प्रोडक्शंस के साथ बेहतरीन समय बिताया। सिनेमाघरों में मिलते हैं। भगवान का प्लान।"

इन तस्वीरों के ज़रिए उन्होंने अपने डेब्यू फिल्म प्रोजेक्ट के रैप-अप की जानकारी दी है।

oFGqvqu.jpeg


दिल राजू के बैनर तले मिलेगी बड़ी लॉन्चिंग

धनश्री ने भले ही अपनी पहली फिल्म का नाम और उसमें निभाए गए किरदार का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि यह फिल्म प्रसिद्ध फिल्म निर्माता दिल राजू के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। यह बात उनके फैंस के लिए काफी उत्साहजनक है, क्योंकि दिल राजू साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं।

धनश्री की पोस्ट पर फैंस ने बधाई संदेशों की बाढ़ ला दी है। कई लोगों ने उन्हें “बॉलीवुड में वेलकम” कहा तो कुछ ने उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “आप हमेशा इंस्पिरेशन रही हैं, अब बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते।”

दूसरी ओर चहल का नाम जुड़ रहा आरजे महवश से

जहां एक ओर धनश्री अपने फिल्मी करियर को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में देखा गया है, जिससे अफवाहों को और हवा मिली है। हालांकि, अब तक न तो चहल और न ही महवश ने इन खबरों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है।