एजाज खान के शो ‘हाउस एरेस्ट’ को बैन की मांग, निशिकांत दुबे बोले- होगी कार्रवाई

Authored By: News Corridors Desk | 01 May 2025, 06:03 PM
news-banner
ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर हाल ही में रिलीज़ हुए अभिनेता एजाज खान के नए शो हाउस अरेस्ट ने रिलीज़ के साथ ही विवादों को जन्म दे दिया है। शो के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। दर्शकों का आरोप है कि शो भारतीय सामाजिक मूल्यों और संवेदनशील मुद्दों का उपहास करता है। सोशल मीडिया पर #BanHouseArrest जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

अभद्र भाषा और आपत्तिजनक दृश्यों पर लोगों की आपत्ति

शो से जुड़े कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो चुके हैं, जिनमें कथित तौर पर अभद्र भाषा और आपत्तिजनक दृश्य दिखाई देते हैं। यूजर्स का कहना है कि इस प्रकार की सामग्री न केवल सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ती है बल्कि युवाओं पर भी नकारात्मक असर डाल सकती है। इससे पहले भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट को लेकर विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला संसद तक पहुंच गया है।

निशिकांत दुबे का सख्त रुख: "यह नहीं चलेगा"

भाजपा सांसद और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने शो को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए कहा, “यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी इस पर कार्रवाई करेगी।” उनके इस बयान से यह संकेत मिल रहा है कि संसद की समिति इस शो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

यह विवाद एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की स्वतंत्रता और उनकी सामाजिक जिम्मेदारी के बीच टकराव को उजागर करता है। निशिकांत दुबे पहले भी ओटीटी पर "बढ़ती अराजकता" को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं और अब इस मामले ने बहस को और तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ओटीटी कंटेंट पर सेंसरशिप या निगरानी के नियम और कड़े हो सकते हैं।

एजाज खान का जवाब: “मैं खेल को फिर से लिख रहा हूं”

विवाद के बीच अभिनेता एजाज खान सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “गेम खेलना है तो आपस में खेलो, मेरे साथ गेम मत खेलो।” उन्होंने खुद को "उद्देश्यपूर्ण योद्धा" बताया और कहा कि वह लाइमलाइट के लिए नहीं, बल्कि नेतृत्व के लिए जीते हैं। एक वीडियो पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि हर असफलता ने उन्हें और मजबूत बनाया है।