बिहार में न तो नीतीश कुमार की सरकार कानून के राज की दुहाई देते थक रही है और न ही हत्याओं का सिलसिला थमता नजर आ रहा है । अपराधी किस कदर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं इसकी एक और मिसाल गुरुवार की सुबह राजधानी पटना में देखने को मिली ।
शहर के एक नामी पारस अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी । अस्पताल की दूसरी मंजिल पर करीब पांच की संख्या में अपराधी हथियार लहराते हुए पहुंचे।उन्होने लॉबी में पिस्तौल में गोली भरी और मरीज के कमरा नंबर 209 में घुस गए । थोड़ी देर बाद वारदात को अंजाम देकर आराम से हथियार लहराते हुए निकल भी गए ।
बदमाशों के आने और हत्या के बाद वापस जाने का घटनाक्रम लॉबी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया । अपराधियों के जाते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर शास्त्री नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की ।
पेरोल पर रिहाई के बाद अस्पताल में इलाज करा रहा था मृतक
अस्पताल के कमरे में घुसकर जिस शख्स को गोली मारी गई उसका नाम चंदन मिश्रा है और वह बक्सर का रहने वाला है । पुलिस के मुताबिक चंदन भी कुख्यात अपराधी है और हत्या समेत कई मामलों में आरोपी है । पटना पुलिस के मुताबिक बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्या के कई मामलों के साथ-साथ अन्य आपराधिक मामलों में भी आरोपी था ।
एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी । कुछ दिनों पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था । जेल में उसकी तबीयत खराब हो गई । वह पैरोल पर जेल से बाहर आया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था । पुलिस सीसीटीव फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है । उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है ।
बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातें
बिहार में हाल के दिनों में जिस तेजी से अपराध में बढ़ोतरी हुई है,उससे राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं । राज्य के दूसरे हिस्सों की बात तो दूर, राजधानी पटना में भी अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।
पिछले दिनों शहर के नामी उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इसके अलावा भी आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटनाएं होती रहती है । पुलिस और सरकार के मंत्री कानून का राज कायम रखने की बात तो करते हैं, परन्तु जमीन पर हकीकत कुछ और बयां करती है ।
कानून-व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवाल, राजनीति भी तेज
पटना में जिस तरह से अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा को गोली मारी गई उसके बाद विपक्ष ने भी कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला तेज कर दिया है । कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार के लोग भगवान भरोसे हैं,अब तो अपराधी अस्पताल में भी पहुंच गए ।
वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसे दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए कहा कि, पुलिस मुख्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने जिस तरह से चंदन मिश्रा को गोली मारी वह चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ हैं । राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की अब कोई चीज नहीं रह गई है ।