क्रिकेटर और उसकी डिटेक्टिव पत्नी ! जानें क्या है अमित मिश्रा की कहानी

Authored By: News Corridors Desk | 23 Apr 2025, 02:23 PM
news-banner
भारतीय क्रिकेट में जहां एक ओर मैदान की चमक है, वहीं निजी ज़िंदगी में कई खिलाड़ियों के रिश्तों की दरारें सामने आती रही हैं। हार्दिक पांड्या-नताशा और युजवेंद्र चहल-धनश्री के तलाक के बाद अब पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा कानूनी विवादों में फंस गए हैं। उनकी पत्नी और मॉडल गरिमा तिवारी ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दर्ज कराया है।

घरेलू हिंसा और दहेज का आरोप

गरिमा तिवारी ने दिल्ली की अदालत में अमित मिश्रा और उनके पूरे परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का केस दायर किया है। उन्होंने एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति, प्रतिमाह 50 हजार रुपये की सहायता राशि, स्त्रीधन और साझा गृहस्थी में रहने का अधिकार मांगा है।


गरिमा ने मिश्रा के परिवार—सास बीना, ससुर शशिकांत, जेठ अमर, जेठानी रितु और ननंद स्वाति—पर भी दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 लाख रुपये और होंडा सिटी कार की मांग पूरी न होने पर विदाई से इंकार कर दिया गया था। बाद में 2.5 लाख रुपये लेकर विदाई हुई।

गाली-गलौच और तलाक की धमकी 

गरिमा के अनुसार, अमित मिश्रा न केवल उन्हें गाली देते थे, बल्कि उनकी मॉडलिंग से कमाई गई रकम भी छीन लेते थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि मिश्रा इंस्टाग्राम पर अन्य लड़कियों से बातचीत किया करते थे, जिससे वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ा।

गरिमा ने यह भी आरोप लगाया कि अमित मिश्रा ने उन्हें कई बार तलाक देने की धमकी दी। घरेलू तनाव और मानसिक प्रताड़ना के चलते उन्होंने फिनायल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। परिवार ने उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाकर बचा लिया।

कोर्ट ने अमित मिश्रा को नोटिस जारी कर दिया है और केस की अगली सुनवाई 26 मई को निर्धारित की गई है। इस केस पर देशभर की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि यह एक बार फिर से खेल जगत की निजी जिंदगी पर सवाल खड़े करता है।