शिलांग में लापता कपल मामला : पति का शव मिलने के बाद CBI जांच की मांग, पत्नी की तलाश अब भी जारी

Authored By: News Corridors Desk | 04 Jun 2025, 03:35 PM
news-banner

मेघालय के चेरापूंजी क्षेत्र में हनीमून पर गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने की घटना ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया है। मेघालय पुलिस ने पुष्टि की है कि राजा की निर्मम हत्या की गई है और उसका शव 2 जून को सोहरा (चेरापूंजी) के पास 100 फीट गहरी खाई से बरामद हुआ। सोनम की तलाश अब भी जारी है और परिजन CBI जांच की मांग कर रहे हैं।

पुलिस को मिला हथियार और मोबाइल

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने बताया कि राजा के शव के पास से उसका मोबाइल फोन, एक 'दाओ' (पारंपरिक चाकू) और अन्य सबूत मिले हैं। दाओ नया था और हत्या के लिए ही इस्तेमाल किया गया। घटनास्थल से महिला की सफेद शर्ट, दवाई की पट्टी, और टूटी हुई मोबाइल स्क्रीन भी मिली है। पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज कर SIT गठित की है।

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को मेघालय हनीमून के लिए रवाना हुए थे। 22 मई को दोनों मावलखियात गांव पहुंचे और फिर नोंग्रियाट के प्रसिद्ध लिविंग रूट ब्रिज देखने गए। 23 मई की सुबह वे होमस्टे से निकले लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। 24 मई को स्कूटर एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला।

परिवार ने CBI जांच की मांग की

राजा का शव 11 दिनों की खोज के बाद वेई सॉडॉन्ग झरने के पास पाया गया। शव की पहचान उसके हाथ पर बने ‘राजा’ टैटू और कलाई की स्मार्टवॉच से हुई। शव की हालत काफी खराब थी, जिससे चेहरा पहचानना मुश्किल था। पोस्टमार्टम के लिए शव को NEIGRIHMS, शिलांग भेजा गया है।

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने आरोप लगाया कि राजा की सोने की अंगूठियां, चेन और पर्स गायब हैं, जिससे यह लूट के इरादे से हत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने सेना की मदद से सोनम की तलाश की मांग की और होटल, गाइड व स्कूटर एजेंसी के कर्मचारियों से सख्त पूछताछ की अपील की है।

NDRF, SDRF, राज्य पुलिस, और स्थानीय एडवेंचर क्लब की टीमें खोजबीन में जुटी हैं। 17 सदस्यीय NDRF दल ड्रोन व पर्वतारोहियों की मदद से तलाशी में लगा है। हालांकि, भारी वर्षा (500 मिमी), भूस्खलन और बाढ़ के कारण 30 मई को अभियान रोकना पड़ा था।

पर्यटक सुरक्षा पर सवाल

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि राज्य पर्यटकों को परिवार का हिस्सा मानता है और वे खुद निगरानी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

यह घटना मेघालय में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है। इससे पहले अप्रैल 2025 में हंगरी के पर्यटक पुस्कास ज़ोल्ट भी इसी क्षेत्र में लापता हुए थे और 12 दिन बाद उनका शव मिला था। पुलिस ने उस मामले को हादसा बताया था, लेकिन राजा-सोनम प्रकरण में हत्या की पुष्टि ने पर्यटन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। SIT अब गहन जांच में जुटी है।