कोरोना वायरस एक बार फिर देश में दस्तक दे चुका है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1009 तक पहुंच गई है। इसमें से 752 मामले हाल ही में सामने आए हैं। बीते दो हफ्तों से यह आंकड़ा 257 के आसपास बना हुआ था, लेकिन अब अचानक इसमें तेजी देखने को मिल रही है।
कोरोना से 7 लोगों की मौत की पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि हालिया संक्रमण की लहर में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 मौत शामिल है। यह स्थिति फिर से लोगों को सतर्क रहने का संकेत देती है, हालांकि सरकार और स्वास्थ्य विभाग हालात पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
कौन से राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
केरल: 430 सक्रिय मामले (सबसे अधिक)
महाराष्ट्र: 209
दिल्ली: 104
गुजरात: 83
तमिलनाडु: 69
कर्नाटक: 47
उत्तर प्रदेश: 15
राजस्थान: 13
पश्चिम बंगाल: 12
पांडिचेरी व हरियाणा: 9-9
आंध्र प्रदेश: 4
मध्य प्रदेश: 2
छत्तीसगढ़, गोवा, तेलंगाना: 1-1
वहीं, अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने की समीक्षा बैठक
कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद केंद्र सरकार भी पूरी तरह सतर्क हो गई है। हाल ही में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
इस बैठक में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), आपातकालीन चिकित्सा राहत (EMR) प्रभाग और केंद्रीय सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। बैठक में मौजूदा हालात की समीक्षा की गई और संभावित चुनौतियों से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
दिल्ली में तेजी से बढ़े मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड के मामलों में वृद्धि देखी गई है। यहां अब सक्रिय मामले 104 तक पहुंच गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों से घबराने की जरूरत न होने की बात कही है। उन्होंने कहा,
"हमारे अस्पताल हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। ऑक्सीजन से लेकर दवाओं तक सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था पूरी है। नागरिकों से अपील है कि अफवाहों से दूर रहें और सतर्कता बरतें।"
इसके साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना से संबंधित एक एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और हाथ धोते रहने की सलाह दी गई है।