देशभर में फिर पैर पसार रहा कोरोना, नोएडा में भी मिला पहला केस

Authored By: News Corridors Desk | 24 May 2025, 04:59 PM
news-banner
देश में एक बार फिर कोविड-19 की वापसी ने चिंता बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं। नोएडा के सेक्टर-110 में एक 55 वर्षीय महिला के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है।
महिला माइल्ड लक्षणों के साथ एक निजी अस्पताल पहुंची थीं, जहां सैंपल लिए गए और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

महिला को किया गया होम आइसोलेट

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नरेंद्र कुमार ने पुष्टि की है कि जिले में कोरोना का यह पहला मामला है।
महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है और परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं। CMO ने बताया कि मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री रही है, जिसे देखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जिले में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है और अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
CMO नरेंद्र कुमार ने जनता से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। कोविड के हल्के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश आदि को नजरअंदाज न करें और तुरंत जांच कराएं।

JN.1 वैरिएंट को लेकर सीएम योगी की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड-19 के नए उप-वैरिएंट JN.1 को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन वैश्विक स्तर पर बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता जरूरी है।

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से कोई नई एडवाइजरी नहीं जारी की गई है, लेकिन थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में सतत निगरानी और निगरानी तंत्र की सक्रियता बनाए रखी जाए।

राज्य सरकार ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में सर्वे और कांटैक्ट ट्रेसिंग को सक्रिय रखें।
ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों पर विशेष ध्यान देने और अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सुविधा, और रैपिड टेस्टिंग किट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।