ट्रंप के बयान पर घमासान : राहुल का '5 जहाजों का सच' वाला सवाल और बीजेपी का पलटवार

Authored By: News Corridors Desk | 19 Jul 2025, 09:18 PM
news-banner

सोमवार को शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के एक बयान ने विपक्ष को बड़ा मुद्दा दे दिया है । इसको हथियार बना कर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की तैयारी कर रहे हैं । 

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य टकराव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अपना पुराना दावा होहराया है । ट्रंप ने कहा कि ट्रेड डील के मुद्दे पर दबाव बना कर उन्होंने दोनों देशों के बीच लड़ाई को आगे बढ़ने से रोका । डोनाल्ड ट्रंप ने इस बयान में यह भी दावा किया है कि मई में हुए संघर्ष के दौरान पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए । 

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान को मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने लपक लिया और प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' डोनाल्ड ट्रंप का बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा - 'मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है? देश को जानने का हक है।'

23bBOlaOvluM0Kr.jpeg

जयराम रमेश ने भी उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को अब इस मुद्दे पर संसद में आकर इस मामले में स्पष्ट बयान देना चाहिए । उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले, "ट्रंप मिसाइल’ 24वीं बार दागी गई -और हर बार की तरह इस बार भी वही दो बातें दोहराई गईं:

पहला ये कि,अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान,दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध रोक दिया । और दूसरा यह कि, अगर युद्ध जारी रहा , तो कोई व्यापार समझौता नहीं होगा । यानी भारत और पाकिस्तान को अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौते के लिए तत्काल संघर्षविराम को मानना पड़ा। इस बार की नई सनसनीखेज बात यह जोड़ी गई है कि "शायद पांच जेट विमान गिराए गए थे।"

जयराम रमेश ने आगे लिखा- "प्रधानमंत्री, जो ‘हाउडी मोदी’ (सितंबर 2019) और ‘नमस्ते ट्रंप’ (फरवरी 2020) जैसे आयोजनों के जरिए डोनाल्ड ट्रंप से वर्षों की दोस्ती और 'झप्पी- कूटनीति’ निभाते रहे हैं, उन्हें अब संसद में स्वयं खड़े होकर राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा  पिछले 70 दिनों से किए जा रहे दावों पर स्पष्ट एवं ठोस स्पष्टीकरण देना चाहिए।"

qOeMVjR7uXQQumZ.jpeg

भाजपा ने राहुल पर किया पलटवार

राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है । भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा - राहुल गांधी की मानसिकता एक देशद्रोही की है। ट्रंप ने अपने बयान में न तो भारत का नाम लिया, न ही यह कहा कि वे पांच जहाज़ भारत के थे। फिर कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत के ही क्यों मान लिया? पाकिस्तान के क्यों नहीं माने?

 क्या उन्हें अपने देश से ज़्यादा हमदर्दी पाकिस्तान से है? सच्चाई यह है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अब तक उबरा नहीं है… लेकिन दर्द राहुल गांधी को हो रहा है!जब भी देश की सेना दुश्मन को सबक सिखाती है, तब कांग्रेस को मिर्ची लगती है। भारत विरोध अब कांग्रेस की आदत नहीं, पहचान बन चुका है। राहुल गांधी बताएं — क्या वह भारतीय हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता?

etCfiHEEdzLr2Nv.jpeg

सीडीएस जनरल अनिल चौहान का बयान

भारत के चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ (CDS) जनरल अनिल चौहान पहले ही पाकिस्तान के पांच या छह विमानों के गिराए जाने के दावों को खारिज कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान का यह दावा झूठा और बेबुनियाद है।

बता दें कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ था। इसमें भारत ने पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था । इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए, जिनमें भारतीय विमान IC-814 हाईजैक और पुलवामा हमले के साजिशकर्ता भी शामिल थे । इतना ही नहीं भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के कई एयरबेसों को भी तबाह कर दिया था ।