अखिलेश पर भड़के सीएम योगी घेरा, कहा- 'सपा नेता नहीं पाकिस्तानी प्रवक्ता की तरह दे रहे बयान...'

Authored By: News Corridors Desk | 29 Apr 2025, 03:26 PM
news-banner
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देवरिया दौरे पर थे, जहां उन्होंने जिले को 501 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला।

सपा पर जातिवाद की राजनीति का आरोप

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,

"यह लोग केवल जाति की बात करते हैं, लेकिन जब सत्ता में आते हैं तो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार करते हुए केवल अपने परिवार के हित की बात करते हैं।"

मुख्यमंत्री योगी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी उल्लेख किया। इस हमले में कानपुर के निवासी शुभम द्विवेदी की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर नाराजगी जताते हुए कहा:

"कभी-कभी तो यह पहचान पाना मुश्किल हो जाता है कि यह सपा का नेता बोल रहा है या पाकिस्तान का प्रवक्ता।"

सपा अध्यक्ष के बयान को बताया शर्मनाक

सीएम योगी ने एक पत्रकार द्वारा सपा प्रमुख से पूछे गए सवाल का हवाला देते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कानपुर के मृतक युवक के घर जाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया – “वो हमारी पार्टी का थोड़ी था।” इस पर सीएम योगी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

"यह कितना शर्मनाक बयान है, यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।"

पाकिस्तान को क्लीनचिट देने वाले बयान पर नाराजगी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यहां तक कह दिया कि "लोगों को पाकिस्तान ने नहीं मारा", और इस तरह पाकिस्तान को क्लीनचिट दे दी। उन्होंने बिना नाम लिए राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान का भी जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि "हिंदुओं ने ही हिंदुओं को मारा"।

सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई 140 करोड़ भारतीयों को मिलकर लड़नी होगी। उन्होंने कहा:

यह राजनीति का विषय नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा का मामला है, जिसमें कोई समझौता नहीं किया जा सकता।