बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं। पटना स्थित एलन मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। कार्यक्रम में उन्हें सम्मान स्वरूप एक छोटा पौधा (गमला) भेंट किया गया, लेकिन उन्होंने उसे हाथ में लेने के बजाय सीधे एक वरिष्ठ अधिकारी के सिर पर रख दिया।
अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के साथ किया अजीब व्यवहार
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें पौधा भेंट किया। आमतौर पर नेता इस तरह के उपहार को हाथ में लेकर आभार जताते हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने न तो पौधे को ध्यान से देखा, न ही कुछ कहा — बल्कि सीधा उसे सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। यह दृश्य देख मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अन्य अधिकारी और अतिथि पूरी तरह चौंक गए।
वीडियो हुआ वायरल, विपक्ष ने साधा निशाना
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए मुख्यमंत्री के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। राजद ने इसे "घमंड और अपमान का उदाहरण" करार दिया और कहा कि यह एक वरिष्ठ अधिकारी के प्रति सम्मानजनक नहीं है।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग इसे नीतीश कुमार का “हल्का मूड” बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह उनका व्यक्तिगत अंदाज़ है, जबकि कई अन्य इसे अनुशासनहीन और अपमानजनक मान रहे हैं।
पहले भी कर चुके हैं ऐसे अजीब व्यवहार
यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर इस तरह का अप्रत्याशित व्यवहार किया हो। पिछले कुछ वर्षों में भी उनके अजीबोगरीब बयान, गुस्से में जवाब और मंच से चौंकाने वाले हावभाव चर्चा का विषय बनते रहे हैं। कई बार वे पत्रकारों या अधिकारियों पर मंच से ही तीखे शब्दों में नाराज़गी जता चुके हैं।