छठ स्पेशल: 5 दिनों में 1500 विशेष ट्रेनें चलेंगी

Authored By: News Corridors Desk | 23 Oct 2025, 08:45 AM
news-banner

छठ की भीड़: 5 दिनों में 1500 विशेष ट्रेनें चलेंगी

दिल्ली।  छठ पर्व की भीड़ के मद्देनजर  नियमित रेल सेवाओं के अलावा रेलवे ने अगले 5 दिनों में 1,500 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। 
एक विज्ञप्ति के मुताबिक एक दिन में दिन औसतन 300 विशेष ट्रेनें यात्रियों के लिए चलेंगी। रेलवे सुनिश्चित कर रहा है कि त्योहारों के मौसम में हर यात्री को उसकी रेल यात्रा के दौरान अच्छी सेवाएँ मिलें। 


रेलवे ने नियमित ट्रेनों के अलावा पिछले 21 दिनों में 4,493 स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स, यानी औसतन 213 ट्रिप प्रतिदिन, ने यात्रियों को दिवाली के त्योहार के लिए सुरक्षित घर पहुँचने में मदद की।


छठ पूजा और चल रहे दीवाली सीजन के मद्देनज़र, भारतीय रेल ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए एक मजबूत विशेष ट्रेन योजना लागू की है। 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 61 दिनों की अवधि में देशभर में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 
अब तक कुल 11,865  ट्रिप्स (916 ट्रेनों) की अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिनमें 9,338 आरक्षित और 2,203 अनारक्षित ट्रिप्स शामिल हैं।