टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा, जो अपनी पर्सनल लाइफ और तलाक को लेकर सुर्खियों में रही हैं, अब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी हैं। राजीव सेन से तलाक लेने के बाद उन्होंने मुंबई छोड़कर बीकानेर को अपना नया ठिकाना बनाया है। यहां वह अपनी बेटी जियाना के साथ रह रही हैं। हाल ही में उन्होंने बीकानेर में एक नया घर खरीदा, जिसकी झलक उन्होंने अपने व्लॉग के जरिए दी है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना
नए घर को लेकर चारु को एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। उनके फ्लाइट से सफर करने और घर खरीदने के फैसले पर कई लोगों ने सवाल उठाए। चारु ने अपने व्लॉग में ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा:“मैंने कभी नहीं कहा कि मैं गरीब हूं। भगवान की कृपा से मैं अच्छा काम कर रही हूं और मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए।” चारु ने यह भी कहा कि वह अपनी जिंदगी की अपडेट्स सोशल मीडिया पर देती रहती हैं, लेकिन पैसों के लिए मेहनत करना दिखाना जरूरी नहीं होता। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि फ्लाइट से यात्रा ब्रांड की ओर से ऑफर की गई थी और वह केवल आमंत्रण पर गई थीं।
नया घर लोन पर, EMI मुंबई के किराए के बराबर
चारु ने अपने नए घर के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने घर लोन पर खरीदा है, और जो EMI वे भर रही हैं वह मुंबई के किराए के लगभग बराबर है।
“हर साल किराया बढ़ता है, लेकिन EMI फिक्स रहती है। यही वजह है कि मैं अब धीरे-धीरे घर की जरूरत की चीजें खरीद रही हूं।”
चारु ने यह भी बताया कि उन्हें टेलीविजन शोज़ के लिए लगातार ऑफर्स मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने बेटी जियाना की भलाई के लिए बीकानेर में रहना चुना है। चारु असोपा भले ही टेलीविजन पर फिलहाल सक्रिय न हों, लेकिन वह सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और वर्क फ्रंट पर एक्टिव हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह किसी दबाव में नहीं बल्कि अपने तरीके से और आत्मनिर्भर रूप से जिंदगी जी रही हैं।