कन्फर्म टिकट की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे यात्री

Authored By: News Corridors Desk | 08 Oct 2025, 01:37 PM
news-banner

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अब वे अपनी कन्फर्म रेल टिकट की यात्रा की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे। इसका मतलब है कि अगर आपके पास किसी खास तारीख के लिए कन्फर्म टिकट है और आप उस तारीख को बदलना चाहते हैं, तो आपको नया टिकट बुक करने की जरूरत नहीं होगी।

 उदाहरण के तौर पर, अगर आपके पास 20 नवंबर को पटना जाने का कन्फर्म टिकट है, लेकिन आप इसे 25 नवंबर के लिए बदलना चाहते हैं, तो अब आप बिना नया टिकट खरीदे अपनी टिकट की तारीख ही ऑनलाइन बदल सकेंगे। इससे यात्रियों को टिकट बुकिंग में आसानी होगी और पैसे की भी बचत होगी।

जनवरी से शुरू होगी नई सुविधा, कैंसिलेशन चार्ज भी नहीं लगेगा

रेल मंत्रालय ने बताया है कि यह सुविधा जनवरी से शुरू की जाएगी। खास बात यह है कि टिकट की तारीख बदलवाने पर यात्रियों को कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा। पहले यात्रियों को टिकट बदलवाने या कैंसिल करने पर अलग-अलग शुल्क देना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा पूरी तरह से सुलभ और किफायती होगी। इस कदम से रेल यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी और वे अपनी योजना के अनुसार आसानी से टिकट बदल पाएंगे।

कन्फर्म टिकट की उपलब्धता पर होगा निर्भर

हालांकि इस नई सुविधा में एक बात ध्यान देने योग्य है कि टिकट की नई तारीख पर कन्फर्म टिकट मिलना पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होगा। यह टिकट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। मतलब यदि उस दिन टिकट उपलब्ध है तो आप अपनी टिकट की तारीख बदल सकेंगे, अन्यथा नहीं। यह सुविधा यात्रियों को ज्यादा लचीलापन देने के लिए शुरू की जा रही है।

जरूरत पड़ने पर अपनी यात्रा की तारीख में बदलाव कर सकें बिना नया टिकट लिए। रेल मंत्रालय ने कहा है कि यह सुविधा यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगी और उन्हें बेहतर अनुभव देगी।