कनाडा में लॉरेंस गैंग को किया गया आतंकी संगठन घोषित क्यों जानिए?

Authored By: News Corridors Desk | 30 Sep 2025, 04:58 PM
news-banner

कनाडा सरकार ने लारेंस बिश्नोई गैंग को आधिकारिक तौर पर आतंकी संगठन घोषित कर दिया. आतंकी संगठन घोषित करने के लिए सरकार ने हत्या, गोलीबारी, आगजनी, जबरन वसूली और धमकी के जरिए आतंक फैलाने में उसकी संलिप्तता का हवाला दिया. सरकार का कहना था कि कनाडा में हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं है, खासकर उन वारदातों के लिए जो डर और धमकी का माहौल बनाने के लिए विशिष्ट समुदाय को टार्गेट करें. कनाडा से जारी बयान के मुताबिक, आतंकवादी सूची में  डालने का मतलब अब लॉरेंस गैंग से जुड़ी कोई भी संपत्ति, वाहन, धन, सब कुछ जब्त किया जा सकता है और इस ऐलान के बाद कनाडा के कानून के मुताबिक लॉरेंस गैंग के ख़िलाफ़ आतंकवादी अपराधों पर मुकदमा चलाने के लिए और अधिक अधिकार मिलेंगे।

कनाडा में अबतक कितने  संगठन आतंकी घोषित 

लारेंस बिश्नोई गिरोह को शामिल करने के साथ अब कनाडा में 88 आतंकी संगठन सूचीबद्ध हो गए हैं. लारेंस बिश्नोई गैंग एक इंटरनेशनल क्राइम ऑर्गेनाइजेशन है. वो कनाडा में किसी भी घटना को बड़ी आसानी से अंजाम दे लेते हैंए कनाडाई पुलिस ने कुछ जबरन वसूली के मामलों को इस गिरोह से जोड़ा है, जिसका सरगना लॉरेंस भारत की जेल में है।


अजित डोभाल से मुलाक़ात के बाद हुआ फैसला

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कनाडाई समकक्ष नथाली ड्रोइन के बीच नई दिल्ली में बातचीत के बाद इसका ऐलान किया गया.बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में एक नए अध्याय की ओर सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर सहमत जताई, जिसमें आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए मिलकर काम करना शामिल है।

कनाडाई मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहा, लारेंस बिश्नोई गैंग एक विशिष्ट समुदाय को आतंक, हिंसा और धमकी देकर निशाना बना रहा था. आतंकी समूह में सूचीबद्ध करने से हमें उन्हें रोकने के लिए अधिक शक्तिशाली और प्रभावी तरीके अपना पाएंगे।