अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य ने दिवाली को अब आधिकारिक छुट्टी घोषित कर दिया है। मतलब, अब वहां हर साल दिवाली पर सरकारी छुट्टी होगी। इससे पहले पेनसिल्वेनिया और कनेक्टिकट में भी दिवाली की छुट्टी लागू हो चुकी है। ऐसे में कैलिफोर्निया तीसरा ऐसा राज्य बन गया है, जहां दिवाली को मान्यता मिली है। ये खबर सुनकर अमेरिका में बसे भारतीयों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।
दिवाली को मान्यता दिलाने में भारतीय नेता की अहम भूमिका
कैलिफोर्निया में दिवाली को सरकारी छुट्टी घोषित करवाने में भारतीय मूल के नेता ऐश कालरा की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा था जिसमें मांग की गई थी कि दिवाली को आधिकारिक छुट्टी घोषित किया जाए, ताकि भारतीय समुदाय को अपनी परंपराओं और त्योहारों को सम्मान के साथ मनाने का अधिकार मिले।
इस प्रस्ताव को राज्य के गवर्नर गैविन न्यूसम ने भी समर्थन दिया और उस पर साइन कर इसे मंजूरी दे दी। ऐश कालरा लंबे समय से अमेरिकी राजनीति में सक्रिय हैं और उन्होंने कई बार भारतीय संस्कृति और मूल्यों की आवाज उठाई है। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक छुट्टी नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा और विविधता को सम्मान देने का एक बड़ा कदम है। दिवाली की ये मान्यता वहां बसे लाखों भारतीयों के लिए गर्व और अपनेपन की बात बन गई है।
दुनिया में बढ़ रहा भारत का त्योहार
दिवाली सिर्फ भारत का त्योहार नहीं रहा, अब ये धीरे-धीरे पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा है। अमेरिका जैसे देश में जब सरकारें दिवाली को मान्यता देती हैं, तो साफ है कि भारतीय संस्कृति और परंपराएं अब दुनियाभर में सराही जा रही हैं। ये सिर्फ रोशनी और पटाखों का त्योहार नहीं, बल्कि एकता, अच्छाई और उम्मीद का संदेश देने वाला मौका है।