मायावती मैं अचानक कहां से आई एनर्जी ?

Authored By: News Corridors Desk | 19 Oct 2025, 01:58 PM
news-banner

लखनऊ (एसएनबी)। बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए नई मुहिम शुरू कर दी है। उन्होंने पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में संगठन की मजबूती की समीक्षा की, अब देश के अन्य राज्यों के केंद्रीय और राज्य कोआर्डिनेटर तथा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक रविवार को बुलाई है। इस बैठक में बसपा के भतीजे आकाश आनंद भी शामिल होंगे।

बसपा संगठन में बड़ा फेरबदल

पिछले कई चुनावों में बसपा का प्रदर्शन कमजोर रहा है, इसलिए मायावती संगठन को सक्रिय करने के लिए कई बदलाव कर चुकी हैं। आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी संगठन में फिर से शामिल किया गया है। साथ ही, सभी राज्यों को छह सेक्टर में बांटकर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

भविष्य की रणनीति और तैयारी

बसपा बिहार चुनाव में भी मजबूत दावेदार बनने की तैयारी कर रही है। कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर यूपी में शक्ति प्रदर्शन भी किया गया। अब बाकी राज्यों के संगठन की समीक्षा कर जनाधार बढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे। मायावती की यह रणनीति पार्टी को चुनावों में वापसी दिलाने की कोशिश है।