शाकाहारी खाने में निकली हड्डियां, नवरात्र का व्रत खोलने गया था परिवार

Authored By: News Corridors Desk | 06 Apr 2025, 06:28 PM
news-banner

पंजाब के मोहाली के जीरकपुर में एक परिवार ने नवरात्रि के दौरान शाकाहारी भोजन के लिए चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित मशहूर सेठी ढाबा में जाकर खाना खाया लेकिन उन्हें खाने में हड्डियां मिलीं। जिन लोगों के खाने में हड्डियां निकली हैं उन्होंने नवरात्र का व्रत किया हुआ था।  इस घटना के बाद ढाबे में बवाल हो गया। अष्टमी के दिन व्रत खोलने के लिए जीरकपुर वीआईपी रोड निवासी अमरदीप और कनिका अपने परिवार के साथ सेठी ढाबा खाना खाने आई थी। उन्होंने वेज खाना ऑर्डर किया था लेकिन जब वे खाने लगी तो इस में से चिकन की हड्डियां निकलीं। परिवार ने कहा है कि वो खाद्य विभाग में इस मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। हालांकि ढाबा संचालक ने अपनी गलती मानते हुए लोगों से माफी भी मांगी है। 

क्या कहना है ढाबा मालिक सोनू सेठी का

GP9DW7D.png

ढाबा मालिक ने सफाई देते हुए कहा कि यह गलती रसोई के स्टाफ से हुई है और दावा किया कि जो हड्डियां मिलीं वे मांस की नहीं बल्कि सब्जियों की डंठल थीं। जब परिवार इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ तब उन्होनें अपनी सफाई में कहा कि आज नवरात्रि खत्म हो गई है। इस बात ने परिवार को और भी दुखी कर दिया। परिवार वाले खाने संबंधी प्राथमिकताओं के प्रति लापरवाही के लिए ढाबे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

ढाबे के खिलाफ शिकायत देंगे

इस घटना ने सेठी ढाबा में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर कई सवाल खड़े खर दिए हैं। परिवार के अनुसार वे पिछले 8 दिनों से उपवास और भजन पूजन कर रहे थे और सेठी ढाबा पर उनके साथ धोखा हो गया। परिवार ने कहा है कि वे स्थानीय खाद्य विभाग में इस मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही विभाग के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटे।