बेंगलुरु के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एक हफ्ते में दूसरी बार भेजा गया मेल

Authored By: News Corridors Desk | 19 Jun 2025, 02:08 PM
news-banner

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की धमकी से एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई। बीते एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की गहन जांच के बाद दोनों ही बार यह धमकी फर्जी निकली, लेकिन घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर चिंता जरूर पैदा कर दी है।

आतंकवादी के नाम से भेजा गया मेल

एयरपोर्ट सुरक्षा बल को मिली ईमेल में एक आतंकवादी के नाम से धमकी दी गई थी। मेल में दावा किया गया था कि "आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी देना गलत था और इसका बदला लिया जाएगा।" यह मेल एक सोची-समझी साजिश के तहत भेजा गया प्रतीत होता है, जिसमें आतंक फैलाने की मंशा साफ नजर आती है।

इस महीने की 13 और 16 तारीख को बेंगलुरु एयरपोर्ट को दो अलग-अलग धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। दोनों मेल में बताया गया था कि एयरपोर्ट परिसर में दो बम लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, मेल में चेतावनी दी गई थी कि अगर ‘प्लान ए’ विफल होता है, तो ‘प्लान बी’ सक्रिय हो जाएगा।

एक मेल में यह दावा भी किया गया कि एक बम एयरपोर्ट के शौचालय की पाइपलाइन में छुपा दिया गया है। इन जानकारियों को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली।

यात्रियों और स्टाफ में दहशत

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छानबीन के बाद स्पष्ट हुआ कि दोनों ही ईमेल फर्जी थे और कोई बम नहीं मिला। बावजूद इसके, पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि जिस ईमेल आईडी से यह फर्जी धमकी भेजी गई, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस ने साइबर विशेषज्ञों की मदद से मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

धमकी भरे मेल के बाद यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई और स्पष्टता के चलते स्थिति जल्दी सामान्य हो गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी भी उड़ान पर कोई असर नहीं पड़ा और सभी सेवाएं नियमित रूप से संचालित होती रहीं।