खून का रिश्ता जरूरी नहीं, सुकून ज़रूरी है: त्रिशला दत्त की चुप्पी और संजय दत्त पर सवाल

Authored By: News Corridors Desk | 27 Aug 2025, 05:00 PM
news-banner

बॉलीवुड में रिश्ते निभाने के लिए संजय दत्त बहुत मशहूर हैं लेकिन शायद उनकी बेटी त्रिशाला उनके रिश्ते निभाने के अंदाज़ से ख़ुश नहीं है. तभी तो TRishala Dutt का क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने एक ऐसा संदेश लिखा है, जिसने फैंस के बीच कई तरह की बातें और अटकलें पैदा कर दी हैं। पोस्ट में उनकी भावनाएं और शब्द इतने गहरे हैं कि लोग इसके पीछे का मतलब समझने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

आखिर क्यूं? और क्या? लिखा! त्रिशला ने अपनी पोस्ट पर ।

सोमवार को त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा:
"खून का रिश्ता होना जरूरी नहीं कि उस व्यक्ति को आपके जीवन में रहने का अधिकार दे।
कई बार सबसे थकाने वाले, आपको अनदेखा करने वाले और आपके प्रति गलत व्यवहार करने वाले लोग भी परिवार कहलाते हैं।
आपको अपनी मानसिक शांति और खुशहाली को बचाने का पूरा अधिकार है।
आप उन लोगों से दूरी बना सकते हैं जो आपको चोट पहुँचाते हैं, चाहे वे आपके खून के रिश्तेदार ही क्यों न हों।
परिवार होने का मतलब यह नहीं कि वे आपको दोषी महसूस कराएं, हेरफेर करें या आपकी भावनाओं की अनदेखी करें।
जब कोई परिवार की छवि बचाने के लिए दूसरों की मानसिक स्थिति की परवाह नहीं करता, तो वह एक गंभीर समस्या है।
अपनी आत्म-देखभाल को प्राथमिकता दें और अपने लिए सही सीमाएँ तय करें।"
हालांकि उन्होंने इस नोट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस पोस्ट के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो अपने पिता संजय दत्त से नाराज हैं?

बेटी की पोस्ट के बाद हुई संजय दत्त की आलोचना।

त्रिशला दत्त की हालिया और कुछ पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट्स को देखकर यह साफ झलकता है कि उन्होंने सीधे-सीधे नाम लिए बिना, अपने पिता संजय दत्त की आलोचना की है- इशारों और भावनात्मक टिप्पणियों के ज़रिए। त्रिशला दत्त की उस पोस्ट के बाद लोग सोशल मीडिया पर संजय दत्त को लेकर काफी नाराज़ नजर आए। कई लोगों ने साफ-साफ कहा कि अगर संजय दत्त ने त्रिशला की परवरिश में हिस्सा ही नहीं लिया, तो अब पिता बनने का दिखावा क्यों कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें "ग़ैर-जिम्मेदार बाप" कहा और लिखा कि जब बेटी को ज़रूरत थी, तब वो अपनी ज़िंदगी में मस्त थे। कुछ ने ये भी कहा कि त्रिशला ने खुद के दम पर सब कुछ संभाला, अपने ज़ख्मों से निकली और आज दूसरों को मेंटल हेल्थ के बारे में सिखा रही है – लेकिन अफसोस, उसके अपने पिता ने ही उसे सबसे ज़्यादा तकलीफ़ दी। ज़्यादातर लोग त्रिशला के साथ खड़े दिखे और बोले कि अगर कोई रिश्ता दिमागी तौर पर नुकसान दे रहा हो, तो उससे दूरी बनाना बिल्कुल सही है – चाहे वो रिश्ता कितना भी करीबी क्यों न हो। इस पोस्ट के बाद आपको क्या लगता है, क्या संजय दत्त से दूरी बना रही हैं त्रिशाला ?