यमुना में डूबने से भाजपा नेता की मौत

Authored By: News Corridors Desk | 05 Oct 2025, 04:52 PM
news-banner

नई दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में भाजपा के करावल नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलदीप नैनवाल (47) यमुना नदी में डूब गए। सुबह उन्होंने शनि मंदिर में पूजा की और फिर मछलियों को दाना खिलाने के लिए ठोकर नंबर-7 के पास गए। मछलियां दाना देने के बाद जब वह हाथ धोने के लिए आगे बढ़े, तो उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस, दमकल विभाग और बोट क्लब को सूचना दी।

बचाव दल पहुंचने से पहले हुआ दूसरा हादसा

डूबने की सूचना मिलने पर शास्त्री पार्क से बचाव दल घटना स्थल की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में दमकल गाड़ी और बाइक सवार युवक रोहित पाल (18) की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में रोहित की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को मोर्चरी भेज दिया है।

दोपहर में मिला मृतक भाजपा नेता का शव

दोपहर करीब 2:30 बजे बचाव दल ने यमुना नदी से कुलदीप नैनवाल का शव बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भेजा गया। बुराड़ी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। परिवार के अनुरोध पर देर शाम शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया गया।

भाजपा नेता के परिचितों ने बनाए वीडियो

कुलदीप के परिचितों ने घटना का वीडियो भी बनाया जिसमें वे नदी में उतरते हुए और दूबे की स्थिति को दिखाते नजर आ रहे थे। इससे घटना की भयावहता उजागर हुई।