Delhi BJP New Office: 1980 से अब तक 17 बार बीजेपी ने दिल्ली में बदला कार्यालय!

Authored By: News Corridors Desk | 29 Sep 2025, 02:04 PM
news-banner

1980 में एक छोटे से दफ्तर से अपनी शुरूआत करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब एक और नए दफ़्तर में शिफ्ट हो चुका है ये पार्टी का दिल्ली में 17वां प्रदेश कार्यालय है. पीएम मोदी ने सोमवार को दिल्ली बीजेपी के नए ऑफिस का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए बीजेपी दफ्तर मंदिर से कम नहीं है. यह हमारे लिए इमारत नहीं, देवालय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दफ्तर जमीन से जोड़े रखते हैं. बीजेपी का दिल्ली से दिल का रिश्ता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली और भाजपा का रिश्ता सिर्फ एक शहर और एक पार्टी का नहीं है. ये सेवा, संस्कार और सुख-दुख में साथ निभाने का है. पहले जनसंघ और फिर भाजपा के रूप में हमारी पार्टी हमेशा दिल्ली के हितों के लिए प्रतिबद्ध रही है.

इससे पहले प्रदेश कार्यालय पर सुबह हवन पूजन और कन्या पूजन हुआ, जिसके बाद भोग भी लगाया गया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली सरकार के मंत्री और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता वहां मौजूद रहे।

ये नया दफ़्तर अजमेरी गेट में बनाया गया है, जहां कभी बीजेपी का नेशनल ऑफ़िस हुआ करता था और बाद में इसे प्रदेश कार्यालय के रूप में उपयोग किया गया. पार्टी की स्थापना के बाद पहला कार्यालय अजमेरी गेट पर खोला गया था. इसके बाद कुछ वक्त के लिए रकाबगंज रोड पर स्थानांतरित हुआ और फिर लगभग 35 वर्षों तक 14 पंडित पंत मार्ग से संचालित होता रहा.

पंडित पंत मार्ग से अजमेरी गेट पर शिफ्ट हुआ दफ़्तर

अभी दिल्ली बीजेपी कार्यालय लुटिया ज़ोन में 14 पंडित पंत मार्ग पर था, ये मकान मूल रूप से मदन लाल खुराना को आवंटित हुआ था लेकिन उन्होंने इसे पार्टी कार्यालय में बदल दिया था, दिल्ली के पहले प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा थे जिनके नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी ने अपनी नींव को मज़बूत किया. नए दिल्ली बीजेपी ऑफ़िस का 9 जून 2023 को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यालय का भूमि पूजन किया था. 

दिल्ली बीजेपी के नए दफ़्तर में क्या क्या ख़ास

नया कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसे बीजेपी की विचारधारा और दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.  ये कार्यालय दिल्ली में पार्टी की गतिविधियों को और मजबूती प्रदान करेगा .नए ऑफिस की लागत 2.23 करोड़ रुपये है और यह 825 वर्ग मीटर में बना है. 5 मंजिला इमारत में दो बेसमेंट पार्किंग  हैं.नए ऑफिस के डिजाइन में दक्षिण भारतीय वास्तुकला की झलक है, एंट्री गेट और अगला हिस्स ऊंचे स्तंभ हैं. ऑफिस में आधुनिक सुविधाएं जैसे कि कॉन्फ्रेंस रूम, स्वागत कक्ष, कैंटीन और ऑडिटोरियम हैं.ऑफिस को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.ऑफिस में दिल्ली इकाई के कर्मचारियों के ऑफिस हैं, इसके अलावा पार्टी उपाध्यक्षों, महासचिवों और सचिवों के कार्यालय भी हैं.

बीजेपी को राष्ट्रीय कार्यालय भी नया मिल चुका है

साल 1988 में बीजेपी का हेड ऑफ़िस 11 अशोक रोड पर बनाया गया था. चुनावी समय में अक्सर अजमेरी गेट के पुराने दफ्तर में जगह की कमी के कारण 11 अशोक रोड पर अस्थायी दफ्तर बनाना पड़ता था. जो धीरे धीरे हेड ऑफ़िस का शक्ल ले चुका था.लेकिन अब नया बीजेपी हेड ऑफ़िस ITO-नई दिल्ली स्टेशन पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बना है.