बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर-दो पंचायत अंतर्गत अहियापुर गांव में भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार राय उर्फ मुन्ना ने की।
खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया कंबल वितरण
समारोह में बिहार सरकार के खेल मंत्री और बछवाड़ा विधानसभा के विधायक सुरेंद्र कुमार मेहता ने छह सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच "कंबल" वितरित किए। खास बात यह रही कि जब इलाके में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है, तब कंबल वितरण ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
कार्यक्रम की तस्वीरें जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुईं, लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। कई लोगों ने तंज कसते हुए पूछा – "ठंड में मंत्री जी कहां थे?" सोशल मीडिया पर गर्मी में कंबल वितरण की खूब चर्चा होने लगी।
मंत्री ने दी सफाई – “यह कंबल नहीं, पतला चादर है”
विवाद बढ़ने पर मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता ने सफाई दी कि जो वितरित किया गया वह कंबल नहीं, बल्कि पतला चादर है। उन्होंने कहा, “चांदी के चम्मच में खाने वाले लोगों को गरीबी का एहसास नहीं हो सकता। कई ऐसे गरीब लोग हैं जिनके पास बैठने या सोने के लिए एक चटाई भी नहीं है।”
अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को आत्मा के रूप में देखा जाता है और यहां सबको बराबर सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल बिहार ही नहीं, पूरे देश में एक मजबूत संगठन के रूप में स्थापित है।
मंत्री ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो जमीन पर काम करती है और जनता ऐसे दलों को हमेशा अपने जेहन में रखती है। समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, महामंत्री शशिधर झा, सरपंच अभयनंदन चौधरी, शिव दर्शन, रौशन कुमार, कमलेश और प्रशांत सहित अन्य कई नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए।