बिहार में वोटर लिस्ट से 70 लाख लोगों का नाम हटा दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) प्रक्रिया पूरी करने के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इनमें वो लोग शामिल हैं जो अब बिहार में नहीं रहते, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, या जिनके दस्तावेज अधूरे थे।
इससे पहले ड्राफ्ट लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें नाम न होने पर कई लोगों ने दावा-आपत्ति दर्ज करवाई थी और नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया था। अब संशोधन के बाद अंतिम सूची सामने आ चुकी है।
अगर आपने अब तक चेक नहीं किया है, तो तुरंत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम ज़रूर देखें। लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है और लिंक सक्रिय है।
कैसे डाउनलोड करें बिहार वोटर लिस्ट 2025?
बिहार वोटर लिस्ट 2025 को डाउनलोड करना अब बेहद आसान हो गया है। मतदाता ceoelection.bihar.gov.in या voters.eci.gov.in पर जाकर अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र और बूथ सिलेक्ट करके पूरी लिस्ट की PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप की मदद से भी नाम चेक किया जा सकता है और पूरी लिस्ट फोन में सेव की जा सकती है।
फिजिकल कॉपी कहां मिलेगी?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO), बिहार के कार्यालय के मुताबिक, इस अंतिम वोटर लिस्ट की फिजिकल कॉपी राज्य के सभी जिलों के डीएम-कम-जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को भेजी जा रही है। साथ ही, ये लिस्ट सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि चुनाव की पारदर्शिता बनी रहे।