पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार को मिला खास तोहफा: रेलवे ने शुरू की 4 नई ट्रेनें, यात्रा और कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव!

Authored By: News Corridors Desk | 17 Sep 2025, 04:17 PM
news-banner

PM मोदी के जन्मदिन पर बिहार को मिला बड़ा तोहफा, रेलवे ने 4 नई ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें बिहार के लोगों की यात्रा को आसान, तेज और आरामदायक बनाएंगी।  जानते हैं इन ट्रेनों की पूरी डिटेल विस्तार से। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने राज्य को विकास की बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने एक साथ चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस, जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस और कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस शामिल हैं।


जोगबनी -दानापुर (वंदे भारत एक्सप्रेस)

बिहार की शान मानी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अब जोगबनी और दानापुर के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन 17 सितंबर से नियमित परिचालन में आएगी और हफ्ते में 6 दिन चलेगी. जोगबनी से बुधवार को और दानापुर से मंगलवार को यह सेवा बंद रहेगी। इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि यह 453 किलोमीटर का सफर महज 8 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी।

ट्रेन 14 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी जिनमें हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया और अररिया कोर्ट जैसे स्टेशन शामिल हैं. किराया भी तय कर दिया गया है. दानापुर से जोगबनी के लिए चेयरकार का किराया 1320 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2375 रुपये रखा गया है। अन्य स्टेशनों के लिए किराया 490 रुपये से लेकर 2120 रुपये तक है। वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को हाईटेक कोच, AC और वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी।

सहरसा - अमृतसर (अमृत भारत एक्सप्रेस)

वहीं बिहार से पंजाब का सफर आसान बनाने के लिए सहरसा से अमृतसर तक अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की गई है। यह ट्रेन 22 कोच के साथ चलेगी जिसमें स्लीपर और जनरल क्लास की व्यवस्था होगी। ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब से होकर गुजरेगी। बिहार में इसके प्रमुख स्टॉपेज सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, सीतामढ़ी और रक्सौल होंगे, जबकि पंजाब पहुंचने तक यह जालंधर, फगवाड़ा और अमृतसर जंक्शन जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। अब बिहार से सीधे पंजाब जाने वालों को न तो ट्रेन बदलनी पड़ेगी और न ही लंबी दूरी का अतिरिक्त झंझट होगा।

जोगबनी-ईरोड (अमृत भारत एक्सप्रेस)

अगर कोई ट्रेन बिहार को सीधे दक्षिण भारत से जोड़ने वाली है तो वह है जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस. यह ट्रेन 3129 किलोमीटर लंबा सफर 64 घंटों में तय करेगी और भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में शामिल होगी। ट्रेन फोरबिसगंज, पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, दानापुर, बक्सर, डीडीयू और प्रयागराज से होकर गुजरेगी और उसके बाद नागपुर, विजयवाड़ा और चेन्नई होते हुए तमिलनाडु के ईरोड तक पहुंचेगी। इस ट्रेन की शुरुआत से बिहार के यात्रियों को बिना ट्रेन बदलें सीधे दक्षिण भारत पहुंचने की सुविधा मिलेगी।


कटिहार-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस

कोसी और मिथिला क्षेत्र के यात्रियों के लिए सबसे बड़ी राहत देने वाली ट्रेन होगी कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस. यह ट्रेन रोजाना सुबह 5 बजे कटिहार से खुलेगी और 10:15 बजे सिलीगुड़ी पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 12:45 बजे सिलीगुड़ी से खुलेगी और शाम 6:05 बजे कटिहार लौट आएगी। यह ट्रेन 230 किलोमीटर की दूरी महज 5 घंटे 15 मिनट में पूरी करेगी। इससे न सिर्फ बंगाल जाने वालों को राहत मिलेगी बल्कि नॉर्थ ईस्ट और दार्जिलिंग जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह ट्रेन वरदान साबित होगी।


बिहार में बढ़ा वंदे भारत और अमृत भारत का नेटवर्क।

इन नई ट्रेनों के साथ बिहार में वंदे भारत की कुल संख्या 14 हो गई है। जबकि अमृत भारत एक्सप्रेस की संख्या अब 10 हो गई है। इसके अलावा जयनगर-पटना रूट पर नमो भारत ट्रेन भी चल रही है। रेल मंत्रालय का कहना है कि आने वाले समय में बिहार में और भी नई ट्रेनों की शुरुआत होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का विकास अब रुकने वाला नहीं। ये ट्रेनें न सिर्फ यात्रा आसान करेंगी, बल्कि नौकरियां और व्यापार भी बढ़ाएंगी। बिहार चुनाव से पहले ये एक बड़ा कदम है। एयरपोर्ट और पावर प्रोजेक्ट जैसी योजनाएं बिहार को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगी।