बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड पर बोले नीतीश-अपराधियों को नहीं बख्शेंगे

Authored By: News Corridors Desk | 05 Jul 2025, 04:13 PM
news-banner

बिहार की राजधानी पटना में थाने से कुछ ही दूरी पर जिस तरह से मशहूर व्यावसायी गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या की गई, उसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है । घटना के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है, प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और इन सबके बीच बिजनेस कम्युनिटी डरी हुई है ।

शुक्रवार की रात हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह से ही एक्शन में दिखे । उन्होंने कहा है किजिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे छोड़ा नहीं जाएगा । अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।  नीतीश कुमार ने कहा कि, हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से एक्शन लेने का निर्देश दिया है ।

शनिवार को मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक विनय कुमार एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की । इसमें उन्होंने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक को बिना किसी भेदभाव के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई की बात कही है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा । वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि अपराधियों पर "बुलडोजर एक्शन" होगा और जो पुलिस अधिकारी जिम्मेदार हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी "जंगलराज" को अब सहन नहीं किया जाएगा।

क्या हुआ था शुक्रवार की रात ? 

शुक्रवार रात लगभग 11 बजे गोपाल खेमका वे बांकीपुर क्लब से अपने अपार्टमेंट कटारुका निवास लौट रहे थे । जैसे ही वे अपनी गाड़ी से अपार्टमेंट के पास पहुंचे, तभी पहले से खड़ा हेलमेट पहने हुए एक हमलावर ने उन्हें गोली मार दी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर आराम से उनके पास आता है और बेहद नजदीक से गोली चला देता है।

गोली सीधे सिर में लगी । रोते-बिलखते परिजन उन्हें तुरंत मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले गए, लेकिन गोली उनके सिर में मारी गई थी जिसे देखते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि खेमका जिस कटारुका निवास अपार्टमेंट में रहते हैं वह गांधी मैदान थाना के अंतर्गत आता है ।  

9VuycrfTeKzpFRZ.jpeg

विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा

गोपाल खेमका पटना के बड़े उद्योगपतियों में से एक थे । उनकी हत्या के बाद इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है । विपक्षी पार्टियों ने सीधे-सीधे नीतीश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को आड़े हाथों लिया है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा - थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या! हर  महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है।' 

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गोपाल खेमका मर्डर के बाद देर रात वहां पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की । उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ' इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन खेमका की ह.त्या हुई थी।  अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती ! 

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने गोपाल खेमका को सुरक्षा न देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि, उनकी हत्या दर्शाता है कि बिहार में गुंडा राज का महातांडव हो रहा है।  कारोबारी बिहार छोड़कर जा रहे हैं।

बता दें 2018 में गोपाल खेमका के बड़े पुत्र की भी हत्या कर दी गई थी । अब गोपाल खेमका के साथ भी यही हुआ । उनके मर्डर के बाद से नीतीश राज में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं । राजनीति तो अपने काम में लग गई है परन्तु बिजनेस कम्युनिटी और आम लोग दहशत में हैं ।