छठ से पहले बिहार को मिल सकती है बड़ी सौगात,वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद

Authored By: News Corridors Desk | 05 Sep 2025, 08:14 PM
news-banner

दिवाली और छठ से पहले ही यात्रियों को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का तोहफा मिल सकता है । इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है । इस ट्रेन के चलने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । मिली जानकारी के मुताबिक उम्मीद है कि इसी महीने ट्रेन को पटरियों पर उतार दिया जाएगा । हालांकि इसके रूट के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है , परन्तु सूत्रों की मानें तो पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली से बिहार के लिए चलाए जाने की उम्मीद है । 

 आराम, रफ्तार और नई तकनीक का संगम

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से मध्यम और लंबी दूरी की यात्रा का अनुभव बदलने की बात कही जा रही है ।  इसे खासतौर पर लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए तैयार किया गया है । इसमें न केवल आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है, बल्कि यात्रियों की सुविधा और आराम का भी विशेष ध्यान रखा गया है। तेज रफ्तार के साथ-साथ बेहतरीन इंटीरियर,आरामदायक बर्थ और स्मार्ट तकनीक से लैस यह ट्रेन भारत में रेल यात्रा के स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करती है । 

 रेल मंत्री ने की थी घोषणा, सितंबर में आ रही है ट्रेन

पिछले महीने गुजरात के भावनगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर 2025 में ही शुरू की जाएगी । इसके बाद से रेलवे की तैयारियां तेज़ हो गई हैं । 25 जुलाई, 2025 को राज्यसभा में दिए गए एक लिखित उत्तर में रेल मंत्री ने बताया कि इस ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और इसे कई स्तरों पर टेस्ट किया गया है। अब यह सेवा आम यात्रियों के लिए शुरू होने को तैयार है ।

बिहार को मिल सकती है पहली सौगात

रेलवे की तरफ से अब तक ट्रेन के रूट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह ट्रेन दिल्ली से बिहार के पटना, दरभंगा या सीतामढ़ी के बीच चल सकती है। त्योहारों के मौसम में बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक होती है और यही कारण है कि दिवाली व छठ से पहले इस रूट पर ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। 

 टिकट के दामों पर फैसला जल्द

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सुविधाओं को देखते हुए यात्रियों के मन में किराए को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है। हालांकि फिलहाल रेलवे की ओर से टिकट की कीमतों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जैसे ही ट्रेन का रूट फाइनल होगा, उसके बाद टिकट दरें भी तय कर दी जाएंगी। माना जा रहा है कि सुविधाओं को देखते हुए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया अन्य लंबी दूरी की प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में थोड़ा अधिक होगा । 

 कैसी होंगी ट्रेन में सुविधाएं ? 

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं इसे भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे एडवांस ट्रेन बनाती हैं। इसे 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। हर बर्थ पर चार्जिंग पॉइंट और रीडिंग लाइट दी गई है, ताकि यात्री अपनी जरूरत के मुताबिक सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

डिजिटल डिस्प्ले पैनल, CCTV कैमरे, मॉड्यूलर पैंट्री और स्वच्छ टॉयलेट्स इसे एक प्रीमियम अनुभव में बदल देते हैं। विशेष रूप से दिव्यांग यात्रियों के लिए डिजाइन किए गए बर्थ और टॉयलेट्स इसे हर वर्ग के लिए उपयुक्त बनाते हैं। फर्स्ट एसी कैटेगरी में तो गर्म पानी और शॉवर की सुविधा भी दी गई है, जो यात्रियों के अनुभव को और भी आरामदायक बनाती है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे की उस सोच का हिस्सा है, जिसमें यात्रियों को सिर्फ गंतव्य तक पहुंचाना ही नहीं, बल्कि उन्हें एक बेहतर, सुरक्षित और यादगार यात्रा अनुभव देना भी शामिल है।