दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव और कुछ जगहों पर उपचुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियां एक्टिव हैं। इन एजेंसियों ने अब तक 71.32 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की नकदी, शराब, मादक पदार्थों, कीमती धातुएं एवं अन्य वस्तुओं को जब्त किया है।
बता दें निर्वाचन आयोग ने अगामी बिहार विधानसभा चुनाव एवं अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधान सभा सीटों के उपचुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है। आयोग ने सरकारों को आदर्श आचार संहिता (MCC) के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।
आयोग ने शिकायतों पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पूरे बिहार में 824 उड़न दस्ते तैनात किए हैं।
एक विज्ञप्ति के अनुसार आम नागरिक और राजनीतिक दल ईसीआईनेट पर सी-विजिल ऐप का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता उल्लंघनों की रिपोर्ट कर सकते हैं।
मंगलवार तक बिहार चुनाव एवं उपचुनाव वाले राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में सी-विजिल ऐप का उपयोग करके 650 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 649 का निपटारा किया जा चुका है जिनमें 612 यानी 94% शिकायतों का 100 मिनट के अंदर समाधान किया गया।
एक शिकायत निगरानी प्रणाली स्थापित की गई है जिसमें 1950 नंबर वाला एक कॉल सेंटर भी शामिल है, जिसके माध्यम से कोई भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।