भोजपुरी स्टार पवन सिंह का चुनावी ऐलान, बीजेपी के 'सच्चे सिपाही' बनकर रहेंगे

Authored By: News Corridors Desk | 11 Oct 2025, 02:58 PM
news-banner

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने शनिवार को सबको चौंकाते हुए साफ कर दिया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी में अपनी वापसी के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म था, लेकिन पवन ने इन कयासों पर विराम लगा दिया। सोशल मीडिया X पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं अपने भोजपुरी भाइयों-बहनों को बताना चाहता हूं कि मैंने बीजेपी जॉइन चुनाव लड़ने के लिए नहीं किया। मैं तो पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।"

https://x.com/PawanSingh909/status/1976878154628382872

यह बात तब सामने आई जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर से उनके शेखपुरा वाले घर पर मुलाकात की। ज्योति ने साफ किया कि उनकी मुलाकात का मकसद टिकट या चुनाव नहीं था। उन्होंने कहा, "मैं किसी टिकट के लिए नहीं आई। मेरे साथ जो गलत हुआ, वो किसी और महिला के साथ न हो। मैं ऐसी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं, जो अन्याय झेल रही हैं।" उनका इरादा है समाज में महिलाओं के हक और सम्मान के लिए काम करना।

प्रशांत किशोर ने बताया कि ज्योति उनसे दो साल पहले भी मिली थीं। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जनसुराज पार्टी अपने नियम नहीं बदलेगी। आरा से डॉ. विजय गुप्ता को पहले ही उम्मीदवार बनाया जा चुका है, और अब कोई बदलाव नहीं होगा।

वैसे, पवन सिंह का बीजेपी के साथ सफर भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन उनकी कुछ गलत छवि की वजह से टिकट वापस ले लिया गया। फिर पवन ने बागी बनकर निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। डेढ़ साल बाद वे बीजेपी में लौटे, लेकिन ज्योति के साथ उनके निजी विवादों ने उन्हें फिर विवादों में घेर लिया। नतीजा? उनका विधानसभा चुनाव लड़ने का सपना अधूरा ही रह गया।