बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक दलों में पोस्टर वार छिड़ गया है। जेडीयू ने '25 से 30 फिर से नीतीश' पोस्टर लगाया, वहीं कांग्रेस ने ‘देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चचा नीतीश, पोस्टर से नीतीश कुमार पर हमला बोला। महागठबंधन में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ रही है। जेडीयू ऑफिस के बाहर पार्टी की ओर से एक पोस्टर लगवाया गया है, जिसमें लिखा है - 25 से 30 फिर से नीतीश। यानि जेडीयू ने इस पोस्टर के जरिए एक बार फिर यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में फिर से 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी। तो वहीं जवाब में कांग्रेस ने पोस्टर लगाया, ‘देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चचा नीतीश’। राजनीतिक जंग में अब कांग्रेस पार्टी भी कूद चुकी हैं। कांग्रेस ने इस पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। महागठबंधन या फिर एनडीए दोनों ही गठबंधन के सक्रिय नेता पोस्टर के जरिए यह बताने में लगे हैं कि कौन होंगे अगला सीएम।
पोस्टर वार में तेजस्वी उम्मीद की किरण
महागठबंधन में नेताओं की बैठक के बाद यह तय हो गया है कि कोई भी निर्णय को तय कमेटी करेगी। हालांकि इस कमिटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव को ही बनाया गया है। फिर भी राजद के भीतर यह संदेश कुछ और तरीके से गया। कहा जाने लगा कि चुनाव तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। लेकिन सीएम का चेहरा, सीटों का बंटवारा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनी 12 सदस्यीय कमेटी करेगी। राजद के भीतर अपने नेता तेजस्वी के प्रति सम्मान और कांग्रेस के हिदायत के रूप में एक पोस्टर के जरिए सीएम के चेहरे को लेकर जंग शुरू कर दिया गया है। राजद कार्यालय के पास जो पोस्टर लगाया गया है वह कांग्रेस के लिए सीधे तौर पर चुनौती देते नज़र आता है। इस पोस्टर के बोल हैं ....'उम्मीद की किरण हैं तेजस्वी','भरोसे का नाम हैं तेजस्वी', बिहार को खुशहाली की राह पर तेजस्वी ही लायेंगे।’
बिहार में पोस्टरवार की जंग हुई तेज
बिहार विधानसभा चुनाव में अभी करीब 6 महीने का समय बाकी है। लेकिन, अभी से ही बिहार में सियासी दलों के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगवा रहे हैं। बता दें कि बीते बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक पोस्टर जारी करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था। पोस्टर में राजद के तीन विधायकों की तस्वीर थी, जिसके ऊपर वांटेड लिखा हुआ था। इस पोस्टर में विधायक रीतलाल यादव, एमएलए शंभू यादव और विधायक मनोज यादव की फरार लिखी हुई तस्वीर लगी हुई थी।