‘बिग बॉस 17’ फेम अनुराग डोभाल शादी के बंधन में बंधे, जानें किसके साथ लिए सात फेरे

Authored By: News Corridors Desk | 01 May 2025, 06:30 PM
news-banner
'बिग बॉस 17' फेम और यूट्यूबर अनुराग डोभाल उर्फ UK07 राइडर ने आखिरकार अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रितिका चौहान से शादी कर ली है। यह खास पल एक निजी समारोह में संपन्न हुआ, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे एक्ट्रेस आयशा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

आयशा खान ने दी शादी की बधाई

आयशा खान और अनुराग डोभाल की दोस्ती 'बिग बॉस 17' के दौरान शुरू हुई थी। इस दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए आयशा ने कपल की शादी में भी शिरकत की। इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीर में अनुराग घुटनों के बल बैठकर अपनी दुल्हन रितिका को निहारते नजर आ रहे हैं। रितिका ने खूबसूरत हैवी लहंगा पहना है, वहीं अनुराग ने सफेद एम्बेलिश्ड शेरवानी में शाही लुक अपनाया। आयशा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,
"इस प्यारे जोड़े को शादी मुबारक, भगवान आपको हमेशा साथ रहने का आशीर्वाद दें।"

संगीत नाइट का वीडियो भी हुआ वायरल

शादी से पहले, 30 अप्रैल को अनुराग डोभाल ने अपने इंस्टाग्राम पर संगीत नाइट का एक खास वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में वह ब्लैक शेरवानी में नजर आए, जबकि रितिका ब्लू लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

अनुराग ने कैप्शन में लिखा: 

"आज तुम्हें हमेशा के लिए अपना बना लूंगा।"

मार्च में हुई थी सगाई

लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अनुराग और रितिका ने 5 मार्च 2025 को सगाई की थी। इस सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। फैंस इस जोड़े को काफी समय से साथ देख रहे थे, और अब उनकी शादी ने फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है।

तस्वीरों और वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अनुराग और रितिका के फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। कमेंट्स में लोग उनकी जोड़ी को "परफेक्ट कपल" और "made for each other" बता रहे हैं।

शादी से पहले 30 अप्रैल को अनुराग डोभाल ने अपने इंस्टाग्राम पर संगीत नाइट का एक खास वीडियो शेयर किया है