संभल के सीओ अनुज चौधरी को विवादित बयान मामले में एक बार फिर से जांच का सामना करना पड़ेगा । होली और जुमा को लेकर दिए गए बयान मामले में इससे पहले हुई जांच में पुलिस विभाग ने उन्हे क्लीन चिट दे दी थी । परन्तु पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के प्रमुख अमिताभ ठाकुर ने एक बार फिर से उनकी परेशानी बढ़ा दी है ।
अमिताभ ठाकुर ने क्लीन चिट मिलने पर जताई थी आपत्ति
शिकायतकर्ता अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी क्लीन चिट दिए जाने पर कड़ा एतराज जताया था । उन्होने उत्तर प्रदेश के डीडीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखा था । इसमें कहा था कि मुख्य सचिव के आदेश के मुताबिक जनसुनवाई में शिकायतकर्ता का बयान जरूरी है । लेकिन जांचकर्ताओं ने अनुज चौधरी और अन्य के बयान तो लिए परन्तु उन्हे ( शिकायतकर्ता ) अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया ।
अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद पुरानी जांच रिपोर्ट को निरस्त कर फिर से जांच के आदेश दिए गए हैं । संभल के एएसपी ने अमिताभ ठाकुर को इसकी जानकारी दी और बताया कि अपने आरोपों के पक्ष में सबूत पेश करने के लिए उन्हे तीन दिनों का समय दिया गया है ।
अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच
संभल सीओ अनुज कुमार के खिलाफ विवादित बयान मामले में जांच पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर ही शुरू की गई थी । अमिताभ ठाकुर ने 9 अप्रैल को अनुज चौधरी के खिलाफ एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पोर्टल पर सेवा और वर्दी नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई थी । इसमें उन्होने कहा था कि अनुज चौधरी बिना अधिकार के बयानबाजी करते हैं इससे सांप्रदायिक माहौल खराब होता है और कुछ वर्गों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है।
अनुज चौधरी ने क्या बयान दिया था ?
इस साल जुमे के दिन ही होली का त्यौहार भी था । संभल में जुमे की नमाज और होली को लेकर टकराव की आशंका जताई जा रही थी । कई लोग जुमे की नमाज के वक्त कुछ घंटों के लिए होली खेलने पर रोक लगाने की मांग भी कर रहे थे । इस मामले में शांति कमेटी की एक बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि, साल में जुमा 52 बार आता है और होली एक बार । रंगों से किसी को परहेज है तो वह घर से ना निकले । इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था । हालांकि उन्होने यह भी कहा था कि जिसे रंगों से परहेज हो उसपर कोई रंग न डाले ।
अनुज चौधरी के इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ । कई राजनैतिक दलों ने भी इसको लेकर आपत्ति जताई थी । बाद में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर एएसपी संभल को जांच का जिम्मा दिया था । एएसपी ने अपनी जांच में संभल सीओ अनुज चौधरी को क्लीन चिट दे दी थी । अब अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद उसे निरस्त कर फिर जांच के आदेश दिए गए हैं ।