त्योहारी सीजन में रेलवे का बड़ा ऑफर, रिटर्न टिकट पर मिल सकती है 20% की छूट...जानिए कैसे ?

Authored By: News Corridors Desk | 09 Aug 2025, 03:19 PM
news-banner

अगर आप इस त्योहारी सीजन में अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं , तो रेलवे की नई स्कीम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है । इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए एक खास ऑफर शुरू किया है । इसके तहत यात्रा के लिए आने-जाने (राउंड ट्रिप) का टिकट एक साथ बुक करने पर रिटर्न टिकट के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी । रेलवे ने इस स्कीम को फिलहाल एक्सपेरिमेंटल तौर पर लागू किया है । इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया को जानने के बाद रेलवे इस स्कीम को लेकर आगे का फैसला लेगा । 

क्या है राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम?

त्योहारी सीजन में ट्रोनों में जिस तरह से लोगों की भीड़ होती है उसे मैनेज करना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती होती है । इसे देखते हुए रेलवे ने 'राउंड ट्रिप पैकेज' स्कीम शुरू की है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके ।  योजना का लाभ वही लोग उठा सकेंगे जो ट्रिप पर आने और जाने की यात्रा का टिकट एक साथ बुक करेंगे । इतना ही नहीं  यात्रा करने वाले सभी यात्री दोनों टिकटों में एक जैसे ही होने चाहिए । यानि जो लोग जाएंगे उन्ही लोगों का रिटर्निंग टिकट भी होना चाहिए । 

इसके अलावा दोनों ओर का टिकट कन्फर्म होना जरूरी है । टिकट एक ही क्लास और एक ही स्टेशन जोड़ी के लिए होना चाहिए ।  दोनों टिकट ऑनलाइन या फिर काउंटर से बुक किया जा सकता है, लेकिन दोनों एक ही माध्यम से होने चाहिए । 

कब से मिलेगी छूट और कैसे बुक करें टिकट ?

रेलवे की 'राउंड ट्रिप पैकेज' स्कीम 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी । इसमें पहला टिकट यानी जाने की यात्रा का टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच बुक करना होगा। वापसी यानि रिटर्न जर्नी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच 'कनेक्टिंग जर्नी फीचर' के जरिए बुक किया जा सकेगा ।

रिटर्न टिकट के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड की शर्त लागू नहीं होगी, यानी इसे तय समय सीमा में कभी भी बुक किया जा सकता है। छूट केवल रिटर्न यात्रा के बेस किराए पर दी जाएगी । अन्य चार्ज जैसे टैक्स, सुपरफास्ट चार्ज, रिजर्वेशन चार्ज आदि पर कोई छूट नहीं मिलेगी।

यह स्कीम फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों को छोड़कर बाकी सभी सभी ट्रेनों ( स्पेशल ट्रेनों भी ) के सभी क्लास में लागू होगा । इसमें न तो टिकट में कोई बदलाव या संशोधन किया जा सकेगा और न ही कोई रिफंड यानी पैसा वापस नहीं मिलेगा । छूट वाले पास, कूपन,आदि इस योजना में मान्य नहीं होंगे ।