बिग बॉस फेम एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट हाल ही में उल्लू ऐप पर लॉन्च हुआ था, लेकिन अब यह विवादों का केंद्र बन गया है। सोशल मीडिया पर इसके कुछ क्लिप्स वायरल होने के बाद से शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके चलते कई लोगों ने इस शो पर आपत्ति जताई है, वहीं कुछ दर्शक इसका समर्थन भी कर रहे हैं।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और कानूनी कार्रवाई
शो के खिलाफ एक राजनीतिक नेता ने खुलकर नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि यह कंटेंट समाज में गलत संदेश फैला रहा है। इसके बाद उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों को 9 मई, 2025 को पेश होने का नोटिस भेजा गया है।
शो की लॉन्चिंग के समय इसे कई बड़ी हस्तियों का समर्थन मिला था। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, एक्टर नील नितिन मुकेश, और समाजसेवी अभिनेता सोनू सूद ने शो को लेकर एजाज खान को शुभकामनाएं दी थीं और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में वीडियो भी शेयर किए थे।
इन सेलेब्रिटीज ने भी दिया साथ
शो को लेकर सपोर्ट करने वाले अन्य स्टार्स की लिस्ट भी लंबी है। इसमें शामिल हैं:
मुकेश छाबरा (कास्टिंग डायरेक्टर)
अली कुली मिर्जा
बख्तियार ईरानी
साहिल आनंद
देव गिल
प्रशांत नारायणन
मीर सरवार
संग्राम सिंह
मोहम्मद ईरानी
शाहिद हसन
राखी सावंत – जिन्हें अक्सर ‘ड्रामा क्वीन’ कहा जाता है, उन्होंने भी वीडियो मैसेज के जरिए एजाज को बधाई दी थी।
प्लेटफॉर्म से हटा दिए गए सभी एपिसोड
विवादों और सार्वजनिक विरोध के बढ़ते दबाव के बीच उल्लू ऐप ने हाउस अरेस्ट के सभी एपिसोड अपनी वेबसाइट और ऐप से हटा दिए हैं। फिलहाल शो का भविष्य अधर में लटका हुआ है और आगे की कानूनी कार्रवाई पर नजर टिकी है।