ये धरती चंपारण की धरती है... इस धरती ने इतिहास बनाया है... इस धरती ने गांधीजी को नई दिशा दिखाई...अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी -पीएम मोदी
शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यह बोल रहे थे, तब वह सिर्फ इतिहास की दुहाई देकर भविष्य के सुनहरे सपने भर नहीं दिखा रहे थे । सड़क, रेलवे, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य बुनियादी क्षेत्रों से जुड़ी 7217 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर वह राज्य के विकास का रोडमैप भी बता रहे थे...और इसके साथ ही फूंक रहे थे आनेवाले विधानसभा चुनाव का बिगुल भी।
प्रधानमंत्री ने मंच से दो नारे भी दिए । पहला नारा - बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल । और दूसरा नारा - बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार। मोतिहारी के गांधी मैदान में हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह समय भारत के पूर्वी हिस्से के विकास का है और बिहार इसमें अहम भूमिका निभाएगा । इसके लिए केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पूरी ताकत से जुटी है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम होगा । जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं वैसे ही अवसर गयाजी में बने और पुणे की तरह पटना हो ।
अमृत भारत ट्रेन और रेलवे प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में बिहार की चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई । इनमें एक ट्रेन मोतिहारी से दिल्ली के बीच चलेगी । इसके अलावा, रेलवे से जुड़े कई और बड़े प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत की गई। समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम चालू किया गया, जिससे रेल सेवा और तेज़ व सुरक्षित होगी। वहीं, दरभंगा-समस्तीपुर रेल मार्ग के दोहरीकरण के तहत 580 करोड़ की परियोजना शुरू की गई है। इससे ट्रेनों के समय पर चलने में मदद मिलेगी और रेल नेटवर्क अधिक मजबूत होगा।
गरीबों को घर और पेंशन योजना

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि देशभर में अब तक 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए जा चुके हैं, जिनमें से करीब 7 लाख घर बिहार के गरीब परिवारों को दिए गए हैं । अकेले मोतिहारी जिले में करीब 3 लाख गरीबों को पक्के घर मिले हैं। उन्होंने बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने के नीतीश सरकार के फैसले की तारीफ की और कहा कि, राज्य सरकार गरीबों और आम जनता के लिए लगातार काम कर रही है।
पहली प्राइवेट नौकरी पर सरकार देगी प्रोत्साहन राशि
प्रधानमंत्री मोदी ने एक नई योजना का भी जिक्र किया जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगी। इसके तहत जो युवा पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करेंगे, उन्हें केंद्र सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी। यह पैसा दो किश्तों में मिलेगा। साथ ही, जो कंपनियां युवाओं को नौकरी देंगी, उन्हें प्रत्येक नियुक्ति पर 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। यह योजना सरकार की 1.07 लाख करोड़ रुपये की "एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI)" स्कीम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश में 3.5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करना है, खासकर छोटे व्यवसायों, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में।
पटना को पुणे और मोतिहारी को मुंबई बनाने का सपना
पूर्वी भारत के विकास की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में मोतिहारी को मुंबई की तरह, पटना को पुणे की तरह, और गया को गुरुग्राम की तरह विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भारत में विकास का समय पूर्वी राज्यों का है और बिहार इसमें अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे दुनिया में पूर्वी देशों का प्रभाव बढ़ रहा है, वैसे ही भारत में अब पूर्वी भारत की बारी है। केंद्र सरकार इस दिशा में लगातार निवेश कर रही है।
विपक्ष पर जोरदार हमला

नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की खूब तारीफ की और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला । राजद और कांग्रेस खासतौर से उनके निशाने पर रहे । उन्होंने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब बिहार के साथ भेदभाव किया गया । उस समय (2004 से 2014) बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये की मदद मिली थी। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि 2014 में जब उन्हें केंद्र में सेवा का मौका मिला, तो उन्होंने बिहार के साथ अन्याय खत्म कर दिया और विकास की राजनीति शुरू की। उन्होंने कहा कि आज एनडीए की सरकार ने बिहार को नई दिशा दी है।
प्रधानमंत्री ने लालू यादव और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले रोजगार देने के नाम पर लोगों से जमीनें लिखवाई जाती थीं । लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज एनडीए सरकार बिना भेदभाव और रिश्वत के नौकरियां दे रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को धोखा देने वालों को बिहार की जनता पहचान चुकी है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद दिलाई
मोतिहारी की जनसभा में पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भी चर्चा की । उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत उन्होंने इसी धरती से की थी, और अब उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है । उन्होंने कहा कि बिहार के पास संसाधनों और क्षमताओं की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है सही नेतृत्व और नीयत की।
जनता के बीच पहुंचे तो फूलों से हुआ स्वागत

गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली गाड़ी से मंच तक पहुंचे । इस दौरान रास्ते में लोगों ने उन पर फूल बरसाए और 'मोदी-मोदी' तथा 'भारत माता की जय' के नारे लगाए । प्रधानमंत्री की इस सभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे ।
प्रधानमंत्री का यह दौरा 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र काफी अहम माना जा रहा है । बीते डेढ़ महीने में उनका यह तीसरा बिहार दौरा है। इससे पहले वे सीवान, भागलपुर, मधुबनी, पटना और शाहबाद में भी रैलियां कर चुके हैं।