भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL 2025 हुआ रद्द

Authored By: News Corridors Desk | 09 May 2025, 02:02 PM
news-banner
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब खेल जगत पर भी दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए IPL 2025 के शेष मैचों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने यह निर्णय केंद्र सरकार, सभी फ्रेंचाइजियों और अन्य हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद लिया।

अब से IPL का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। फिलहाल, IPL सीजन 18 को यहीं रोक दिया गया है।

लीग स्टेज के 13 मुकाबले शेष, प्लेऑफ की तस्वीर अधूरी

IPL 2025 में अब तक 57 मैच सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं, लेकिन 13 मैच अब भी बाकी थे, जिनमें से कोई भी टीम अभी तक प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाई है।

8 मई को धर्मशाला में खेला जा रहा PBKS बनाम DC मुकाबला सुरक्षा कारणों के चलते बीच में ही रोकना पड़ा। उसी के बाद से स्थिति लगातार बिगड़ती गई और अंततः BCCI को पूरे सीजन को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा।

फ्रेंचाइजियों ने शुरू की खिलाड़ियों को ब्रिफिंग

BCCI ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा है। विशेष रूप से विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द और सुरक्षित रूप से उनके देशों में वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

धर्मशाला में मैच रोके जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेहद घबरा गए थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक रिकी पोंटिंग समेत अधिकांश खिलाड़ी तुरंत स्वदेश लौटना चाहते हैं। हालांकि, धर्मशाला का एयरपोर्ट बंद होने के कारण उन्हें पहले रेल मार्ग से दिल्ली लाया जा रहा है।

सभी IPL फ्रेंचाइजियां अपने विदेशी खिलाड़ियों को स्थिति की जानकारी दे रही हैं। साथ ही यह भरोसा भी दिलाया जा रहा है कि उन्हें सुरक्षित देश वापस भेजने के लिए हरसंभव इंतजाम किए जा रहे हैं।

IPL 2025: कौन-कौन से मुकाबले बाकी थे?

नीचे IPL 2025 के बचे हुए 13 मुकाबलों की सूची दी गई है:

मैच 59: LSG vs RCB

मैच 60: SRH vs KKR

मैच 61: PBKS vs MI

मैच 62: DC vs GT

मैच 63: CSK vs RR

मैच 64: RCB vs SRH

मैच 65: GT vs LSG

मैच 66: MI vs DC

मैच 67: RR vs PBKS

मैच 68: RCB vs KKR

मैच 69: GT vs CSK

मैच 70: LSG vs SRH

मैच 58 (अधूरा): PBKS vs DC

जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमलों के बाद धर्मशाला में मैच रोका गया

धर्मशाला में PBKS और DC के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान जम्मू समेत कई सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के ड्रोन हमले हुए, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया। लेकिन एहतियात के तौर पर मैच बीच में ही रोक दिया गया और खिलाड़ियों को होटल वापस भेज दिया गया।

BCCI ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि बचे हुए मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे, या प्लेऑफ को कैसे पूरा किया जाएगा। हालात सामान्य होने के बाद ही इस पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।