IPL 2025 के बीच BCCI ने खिलाड़ियों और स्टाफ को जारी की चेतावनी, जानें क्या कुछ कहा

Authored By: News Corridors Desk | 17 Apr 2025, 12:14 PM
news-banner
 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन जहां रोमांचक मुकाबलों के साथ चल रहा है, वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी टीमों, कोचों, खिलाड़ियों, कमेंटेटरों और सपोर्ट स्टाफ को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी एक हैदराबाद के संदिग्ध बिजनेसमैन से जुड़ी है, जो कथित रूप से आईपीएल से जुड़े लोगों को भ्रष्ट गतिविधियों में फंसाने की कोशिश कर रहा है।

BCCI की एंटी करप्शन यूनिट हुई अलर्ट

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) ने 32 मुकाबलों के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया है। यूनिट ने बताया कि यह व्यक्ति पहले भी सट्टेबाजी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रह चुका है और इस बार भी वही मंशा लेकर आईपीएल के इर्द-गिर्द घूम रहा है।

स्टेडियम और टीम होटल में दिख चुका है संदिग्ध

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस व्यक्ति को आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम और टीम होटल में देखा गया है। ACSU के अधिकारियों का कहना है कि वह एक फैन के रूप में खिलाड़ियों और टीम के अन्य सदस्यों से मिलने की कोशिश करता है और फिर उन्हें महंगे गिफ्ट देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता है।

सभी फ्रेंचाइज़ी और संबंधित पक्षों को सतर्क रहने का निर्देश

इस संदिग्ध बिजनेसमैन की रणनीति बेहद शातिर बताई जा रही है। वह केवल खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह कॉमेंटेटरों और फ्रेंचाइज़ी मालिकों के परिवारों से भी संपर्क साधने की कोशिश करता है। ACSU के अनुसार, यह व्यक्ति गिफ्ट और व्यक्तिगत ध्यान देकर भरोसा जीतने की कोशिश करता है और फिर गलत गतिविधियों में शामिल होने का दबाव बना सकता है।

BCCI ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी फ्रेंचाइज़ी मालिकों, खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, कॉमेंटेटरों और उनके परिवारों को इस संदिग्ध व्यक्ति से सतर्क रहने और किसी भी अनावश्यक या संदिग्ध संपर्क की तुरंत जानकारी ACSU को देने का निर्देश दिया है। BCCI ने साफ कर दिया है कि आईपीएल की पारदर्शिता और प्रतिष्ठा को किसी भी कीमत पर खतरे में नहीं डाला जाएगा।