BCCI ने 5 साल में कमाए 14,627 करोड़ रुपये, 20,000 करोड़ के पार पहुंचा कैश रिजर्व

Authored By: News Corridors Desk | 07 Sep 2025, 05:20 PM
news-banner

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने हाल के वर्षों में न सिर्फ एक संस्था के रुप में दुनिया में अपनी धाक जमाई है, बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। बीसीसीआई बल्कि अपने रेवेन्यू को भी रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचाया है । एक रिपोर्ट के मुताबिक,पिछले पांच सालों में बीसीसीआई की कमाई में 14,627 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अकेले 2023-24 के वित्तीय वर्ष में बीसीसीआई ने 4,193 करोड़ रुपये की कमाई की ।  

जनरल फंड और बैंक बैलेंस में जबरदस्त इजाफा

2019 में बीसीसीआई का जनरल फंड 3,906 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 7,988 करोड़ रुपये हो चुका है। यह लगभग दो गुना बढ़ोतरी है, जो बोर्ड की कुशल आर्थिक रणनीतियों का नतीजा है।वहीं अगर बैंक बैलेंस और नकदी की बात करें, तो यह आंकड़ा 6,059 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये पहुंच गया है। 

हालांकि बीते साल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों की संख्या में कमी के चलते बीसीसीआई की मीडिया राइट्स से होने वाली आय घटकर 813.14 करोड़ रुपये रह गई, जो कि पहले 2,524.80 करोड़ रुपये थी। लेकिन निवेश से मिले बेहतर रिटर्न के चलते बोर्ड की अन्य आमदनी में खासा इजाफा हुआ है ।

निवेश से होने वाली आय 533.05 करोड़ रुपये से बढ़कर 986.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। आईपीएल और ICC से हुए रेवेन्यू शेयर की मदद से बीसीसीआई ने 2023-24 में 1,623.08 करोड़ रुपये का अधिशेष (सरप्लस) कमाया, जो कि 2022-23 में 1,167.99 करोड़ रुपये था। यह मुनाफे में 455 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी है, जो किसी भी लिहाज से कम नहीं मानी जा सकती।

टैक्स भुगतान और कमाई के अहम स्रोत

एक जिम्मेदार संस्था की तरह बीसीसीआई टैक्स भुगतान में भी पीछे नहीं है। बोर्ड ने 2023-24 के लिए 3,150 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स चुकाने की योजना बनाई है। उसकी सबसे बड़ी कमाई मीडिया राइट्स, ब्रांड स्पॉन्सरशिप और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से होती है। इसके अलावा, बीसीसीआई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से भी अच्छी-खासी राशि मिलती है, जो उसके कुल रेवेन्यू में बड़ा योगदान देती है।

बीसीसीआई ने न सिर्फ पैसे कमाए हैं, बल्कि उस पैसे का इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट के भविष्य को मजबूत करने में भी किया है। वर्ल्ड क्रिकेट में भी बीसीसीआई की भूमिका और योगदान काफी अहम है ।