धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बाबा बागेश्वर के नाम से जाना जाता है, रविवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। वे गांधी मैदान में आयोजित ‘सनातन महाकुंभ’ में भाग लेने आए थे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर किया गया, जिसकी अगुवाई पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की।
“भारत को बनाना है भगवा-ए-हिंद”
अपने संबोधन में बाबा बागेश्वर ने कहा, “हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का है। भारत जब हिंदू राष्ट्र बनेगा, तो उसका पहला राज्य बिहार होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की धरती पर सनातन संस्कृति की पुनः स्थापना होनी चाहिए और यही उनका सपना है।
“हिंदुओं को बंटने मत देना”
बाबा बागेश्वर ने हिंदू एकता और राष्ट्रवाद को लेकर लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा:
“हिंदुओं को घटने मत देना, बंटने मत देना। जात-पात से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए जीना है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कुछ ताकतें इस देश को गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं।"
उन्होंने कहा कि यह वक्त राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का है।
‘सनातन महाकुंभ’ में बाबा बागेश्वर के अलावा देश भर से आए साधु-संतों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य सनातन संस्कृति, हिंदू एकता, और राष्ट्र प्रेम का संदेश फैलाना था। हजारों की संख्या में श्रद्धालु गांधी मैदान में उपस्थित रहे।