एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम मुश्किल में फंस गई। 14 सितंबर को दुबई में भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार के बाद हैंडशेक विवाद शुरू हुआ। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के समर्थन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे MCC नियमों का उल्लंघन बताया और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, लेकिन ICC ने मांग ठुकरा दी।
UAE का इनकार और ACC का कड़ा फैसला: BCCI का रुख और भविष्य का सवाल
विवाद बढ़ने पर UAE क्रिकेट बोर्ड ने 16 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। PCB ने रेफरी न हटने पर मैच बॉयकॉट की धमकी दी थी, जिसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इमरजेंसी मीटिंग में पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला लिया। UAE को वॉकओवर मिला, और टूर्नामेंट का शेड्यूल बदल गया, जिससे सुपर फोर में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की राह आसान हो गई।
BCCI ने विवाद को नजरअंदाज करते हुए भारत की जीत का जश्न मनाया। सूर्यकुमार ने कहा कि हैंडशेक न करना आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान था। PCB अब सरकार से सलाह ले रहा है, लेकिन फैंस बंट गए हैं। कुछ इसे क्रिकेट की हार मानते हैं, तो कुछ राजनीति का खेल। क्या PCB इस फैसले को मानेगा, या नया विवाद खड़ा होगा, यह देखना बाकी है।
पाकिस्तान के इनकार से बदले समीकरण, यूएई को मिली सुपर-4 की एंट्री
एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भारत और पाकिस्तान के साथ इस ग्रुप में कुल चार टीमें थीं। टीम इंडिया अपने दोनों मैच जीतकर पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी है, जबकि ओमान लगातार हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया। ऐसे में सुपर-4 की दूसरी सीट के लिए पाकिस्तान और यूएई के बीच टक्कर होनी थी। लेकिन पाकिस्तान के इनकार ने खेल का रुख बदल दिया। नियमों के तहत यूएई को सीधे 2 अंक मिल गए और अब वह भारत के साथ सुपर-4 में जगह बना चुकी है।