पाकिस्तान से मजबूरी में एशिया कप भारत को खेलना पड़ा लेकिन मैच खत्म होने के बाद सूर्य कुमार यादव ने जो किया उससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। अब पाकिस्तान बिलबिला रहा है, कि भारत ने उसके साथ ग़लत किया, भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। जो पीठ में खंजर भोंकते हों उनसे हाथ मिलाना तो बनता भी नहीं लेकिन पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस पूरे विवाद को और हवा दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने भी सूर्य कुमार यादव का पक्ष लेते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है।
ऑपरेशन सिंदूर का मतलब तो समझ ही रहे होगे।
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारतीय खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की घटना को लेकर बड़ी मायूस है । एशिया कप में यह विवाद केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब पाकिस्तान की सियासी बिरादरी भी इसमें कूद पड़ी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का ये व्यवहार खेल की भावना के ख़िलाफ़ है और उसका स्तर तक गिरा देती है।
ख्वाजा आसिफ ने यहां तक कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की हार और भारतीय विमानों को गिराने का झूठा दावा याद कर, इस तरह के सस्ते नाटकों से चीज़ें सही नहीं होंगी। वहीं, पीटीआई नेता फैसल जावेद खान ने इसे भारत द्वारा खेल में 'पॉलिटिकल इंजेक्शन' डालना करार दिया और पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी पर अपनी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान की हार को खेल भावना के नजरिए से न लेकर, ख्वाजा आसिफ ने मई में भारत-पाक के बीच हुई लड़ाई का हवाला देते हुए भारत पर गुस्सा निकाला। अरे गुस्सा निकालो, भारत निकालेंगा गुस्सा तो एक और ऑपरेशन सिंदूर का मतलब तो समझ ही रहे होगे।
एशिया कप विवाद: शोएब अख्तर और PCB ने भारत के खिलाड़ियों पर उठाए सवाल।
भारत के खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने मैच के तुरंत बाद निराशा जताते हुए कहा, कि यह खेल भावना की कमी है। उन्होंने लिखा, "खेल में राजनीति को घसीटना खेल भावना के विरुद्ध है। आशा करते हैं कि भविष्य में सभी टीमें जीत का जश्न गरिमा के साथ मनाएंगी।"
इसके अलावा, PCB ने मैच रेफरी के खिलाफ ICC में शिकायत भी दर्ज कराई है और उन्हें एशिया कप से हटाने की मांग की है।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, "इस मैच को राजनीतिक मत बनाइए, यह एक क्रिकेट मैच है। हाथ मिलाइए; इसमें कोई दिक्कत नहीं है। यह क्रिकेट का खेल है। अपनी विनम्रता दिखाइए।" अख्तर ने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों ने मामले को "अगले स्तर" पर पहुंचा दिया और उन्होंने मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के कदम को सही बताया । कि उन्होंने समारोह में शामिल नहीं होकर सही कदम उठाया तो सूर्य कुमार यादव का भारतीय सेना को सलाम पाकिस्तान को हैरान कर गया लेकिन हर भारतीय के लिए देश सबसे पहले है और उसकी गरिमा से खेलने वालों से हाथ तो मिलाना उनकी शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते। कुछ मजबूरियों की वजह से पाकिस्तान के साथ खेल तो लिया लेकिन सूर्य कुमार यादव ने साफ़ संदेश दे दिया कि तुम इस लायक़ थे नहीं।