यूएई में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत में अब केवल 10 दिन बाकी बचे हैं। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होना है, लेकिन उससे पहले मैचों की टाइमिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है । अब टूर्नामेंट के 19 में से 18 मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे ।
यानि मैच शुरू होने की टाइमिंग को आधा घंटा आगे बढ़ा दिया गया है । रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने मैचों का समय आधे घंटे आगे बढ़ा दिया है। ब्रॉडकास्टरों से सहमति लेने के बाद यह फैसला लागू किया गया।
केवल एक मैच दोपहर का,बाकी सभी रात में
सिर्फ 15 सितंबर को अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में यूएई और ओमान के बीच खेला जाने वाला मैच ही दोपहर में होगा । बाकी सभी मुकाबले रात में होंगे । टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच से होगी।
सितंबर में यूएई में तापमान दिन के वक्त 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे दिन में मैच खेलना खिलाड़ियों के लिए जोखिमभरा हो सकता था। इसी कारण सभी क्रिकेट बोर्डों ने टाइमिंग बदलने का अनुरोध किया था, जिसे ACC ने स्वीकार कर लिया।
टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे रिजर्व खिलाड़ी
मैचों की टाइमिंग में बदलाव के साथ-साथ एक और बड़ी खबर आई है । टूर्नामेंट से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। टीम के साथ रखे गए 5 रिजर्व खिलाड़ी यूएई नहीं जाएंगे। केवल 15 सदस्यीय मुख्य टीम ही दुबई के लिए रवाना होगी। BCCI के मुताबिक यदि टूर्नामेंट के दौरान किसी खिलाड़ी को चोट लगती है और रिप्लेसमेंट की ज़रूरत होती है, तभी रिजर्व खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा।
BCCI की ओर बताया गया है कि किसी खिलाड़ी को गंभीर चोट लगने की स्थिति में मेडिकल स्टाफ उसकी रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसे फिर एशियन क्रिकेट काउंसिल की तकनीकी समिति को भेजा जाएगा। समिति उस रिपोर्ट की समीक्षा कर निर्णय लेगी कि खिलाड़ी को हटाना है या नहीं। यदि मंजूरी मिलती है, तभी रिजर्व खिलाड़ी टीम से जुड़ सकेगा। ये रिजर्व खिलाड़ी हैं, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल।
4 सितंबर को यूएई रवाना होगी टीम
भारतीय टीम 4 सितंबर को यूएई रवाना होगी। इसके बाद 5 और 6 सितंबर को टीम के ट्रेनिंग सेशन होंगे । भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद ग्रुप स्टेज का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। वहीं तीसरा और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाएगा । फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस साल एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
टीम इंडिया की फाइनल स्क्वॉड
एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय फाइनल टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव।