IND vs PAK 2025: भारत-पाक मैच पर बॉयकॉट की आग, पहलगाम के शहीदों का अपमान? चढ़ गया सियासी पारा !

Authored By: News Corridors Desk | 14 Sep 2025, 12:39 PM
news-banner

एशिया कप 2025 का सबसे हॉट मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है – भारत बनाम पाकिस्तान! लेकिन मैदान से पहले ही सियासत की आग भड़क चुकी है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की शहादत और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की यादें ताजा हैं, जहां भारत ने पाक को करारा जवाब दिया था। विपक्षी दलों ने इसे 'राष्ट्र का अपमान' बताते हुए मैच के बॉयकॉट की जोरदार अपील की है। कांग्रेस से लेकर AIMIM तक, सबकी नजरें BCCI और BJP पर टिकी हैं।

कांग्रेस का तीखा तीर

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर धमाकेदार पोस्ट शेयर कर BJP को घेरा। उन्होंने कहा, "BJP का दावा है कि पाक के साथ न खेलने से क्रिकेट जगत को नुकसान। लेकिन ये मजबूरी BJP की हो सकती है, देश की नहीं! पहलगाम के कसूरवारों के साथ खेलना शहादत और सिंदूर का सरेआम अपमान है।" सुरजेवाला ने इतिहास के पन्ने पलटते हुए याद दिलाया कि कैसे कांग्रेस के दौर में 'टेरर और टॉक' साथ नहीं चले:  

1962-1977: 16 साल तक कोई मैच नहीं!  
1986: एशिया कप का बॉयकॉट।  
1990: फिर एशिया कप बॉयकॉट।  
1993: तनाव से एशिया कप कैंसिल।  
2008: चैंपियंस ट्रॉफी पाक में खेलने से इनकार।

ओवैसी की गूंज

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी लोकसभा में और बाहर BJP पर निशाना साधा। "असम-यूपी के CM, आप पाक से क्रिकेट से इनकार क्यों नहीं कर सकते? पहलगाम में 26 नागरिकों को मजहब पूछकर मारा गया! PM ने कहा था – खून और पानी साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंक साथ नहीं। तो एक मैच से BCCI को 2000-3000 करोड़? 26 जिंदगियों की कीमत ज्यादा है या पैसे? हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं – कल भी, आज भी!" ओवैसी ने सवाल दागा। उनकी पार्टी के नेता वारिस पठान ने कहा, "ट्रेड बंद, वॉटर रोका, फ्लाइट्स बैन – फिर क्रिकेट क्यों? पूरी दुनिया जानती है पाक का रोल।"  

विपक्ष की एकजुट हुंकार

शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में 'सिंदूर' प्रोटेस्ट की घोषणा की और मैच बॉयकॉट की अपील की। AAP और अन्य दलों ने इसे 'अनैतिक' बताया। पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने कहा, "टीम को पाक मैच बॉयकॉट करना चाहिए।" पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने अपील की, "क्रिकेटर राष्ट्रभक्त बनते हैं, लेकिन चुप क्यों? मैच इग्नोर करो!" सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर हुई, लेकिन खारिज – जजों ने कहा, "ये मैच है, राजनीति नहीं।" BCCI का स्टैंड: मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलना ICC नियमों के तहत जरूरी, बिलेटरल सीरीज पर ही पाबंदी।

सोशल मीडिया पर आग

एक्स पर #BoycottINDvPAK ट्रेंड कर रहा। एक यूजर ने लिखा, "पहलगाम भूला नहीं, मैच न देखें!" IPL टीम पंजाब किंग्स ने पाक का नाम न लेकर 'यूनिक बॉयकॉट' किया। फैंस नाराज: "रोहित-विराट के बिना भी, लेकिन पाक से क्यों?" लेकिन कुछ ने कहा, "वर्ल्ड कप के लिए प्रैक्टिस जरूरी, बॉयकॉट से टीम को नुकसान।" टिकट्स बिक्री कम, स्टेडियम खाली रहने का डर। BJP नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार: "बिलेटरल नहीं खेलेंगे, लेकिन मल्टीनेशनल में जीतकर दिखाएंगे दम।

ये विवाद बताता है कि क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं, राष्ट्रभावना का आईना है।