शाहिद अफरीदी की राहुल गांधी की तारीफ: पाकिस्तान का 'डार्लिंग' बने कांग्रेस नेता, भड़के किरेन रिजिजू

Authored By: News Corridors Desk | 17 Sep 2025, 07:29 PM
news-banner

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया जिसको लेकर सियासत गरमा गई है. इस पर बौखलाए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की। जिससे भारत में हंगामा मच गया। बीजेपी ने इसे पकड़ लिया और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तीखा तंज कसा। 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के डार्लिंग रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी और पाकिस्तानी लोग राहुल गांधी को अपना नेता बना सकते हैं। 

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती पर शाहिद आफरीदी ने भारत के खिलाफ एक बार जहर उगला।  एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अफरीदी ने कहा कि भारत दूसरा इजरायल बनाने की कोशिश कर रहा है। 

शाहिद अफरीदी का बयान: तारीफ और हमला

शाहिद अफरीदी ने कहा, "राहुल गांधी बहुत ही पॉजिटिव माइंड सेट वाला आदमी है।  वह बातचीत के जरिए पूरी दुनिया के साथ चलना चाहता है।  मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक इजरायल काफी नहीं है जो आप दूसरा इजरायल बनने की कोशिश कर रहे हो।  इजरायल जिस तरह का बर्ताव गाजा के साथ करता है वैसा ही भारत पाकिस्तान के साथ कर रहा है। "

हाथ नहीं मिलाने वाले विवाद पर बौखलाया पाकिस्तान?

शाहिद अफरीदी का यह बयान एशिया कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने वाले विवाद पर आया है। दुबई में हुए इस मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम सीधा ड्रेसिंग रूम चली गई थी। जिससे पाकिस्तान इंटरनेशनल बेइज्जती हुई, इससे बौखलाए शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के खिलाफ मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने के विवाद के लिए जिम्बाब्वे के रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराते हुए कथित तौर पर टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी, इसे लेकर PCB ने ICC से एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. हालांकि ICC ने PCB की मांग को खारिज कर दिया। 

ये विवाद भारत-पाक रिश्तों को और तनाव दे रहा है। अब एशिया कप में अगले मैच पर सबकी नजरें टिकी हैं।